CM Mamata Banerjee ने कहा अमित शाह से डरा हुआ है चुनाव आयोग

0
201

CM Mamata Banerjee ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अमित शाह से डरा हुआ है.चुनाव आयोग की कार्रवाई से नाराज ममता बनर्जी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर साधा निशाना

कोलकाता:LNN:पश्चिम बंगाल में मंगलवार को हुई राजनीतिक हिंसा के बाद अब टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है.

दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव प्रचार में एक दिन की कटौती की है.

चुनाव आयोग ने एडीजी (सीआईडी) और राज्य के प्रधान सचिव (गृह) को भी हटा दिया है.

आयोग के इस कदम से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अमित शाह से डरा हुआ है, इसीलिए उसने ऐसी एकतरफा कार्रवाई की है.

ममता ने चुनाव आयोग के फैसले को असंवैधानिक, गैर-कानूनी, पक्षपातपूर्ण और अनैतिक करार दिया.

यह भी पढ़ें:Rajiv Gandhi पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने बताया भ्रष्टाचारी नंबर 1!

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के पास हमने भी कई शिकायतें कीं, मगर तब आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग अमित शाह से डरा हुआ है और उन्हीं के इशारे पर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.

यह फैसला चुनाव आयोग का नहीं बल्कि मोदी का है’.

CM Mamata Banerjee ने कहा कि अमित शाह ने बंगाल और बंगालियों का अपमान किया है.

ममता ने आगे कहा, ‘अन्याय अमित शाह ने किया, मगर सजा हमें दी गई। बीजेपी को बंगाल के लोग माफ नहीं करेंगे.

हिंसा के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई, यह बंगाल की जनता का अपमान है’.

ये भी पढ़ें:akhilesh yadav targets CM योगी आदित्यनाथ

CM Mamata Banerjee ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

‘बंगाल को बदनाम करने के लिए भेजा केंद्रीय बल’
सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार को उनके पद से हटाने को लेकर ममता बनर्जी ने भी निशाना साधा.

ममता ने कहा कि राजीव कुमार से चुनाव आयोग की आखिर किस बात की दुश्मनी है?

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की बीजेपी और आरएसएस से मिलीभगत का आरोप लगा चुकीं ममता ने बुधवार को फिर हमला किया.

उन्होंने कहा, ‘जब यूपी, बिहार, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु में चुनाव हुए तो वहां कितनी केंद्रीय फोर्स भेजी गई थी.

बेहद सख्त तेवरों के साथ मीडिया के सामने आईं ममता ने कहा, ‘बीजेपी रोडशो से बाहरी लोगों को लेकर आई थी.

बंगाल में बीजेपी ने बाहर से गुंडे बुलाए थे.

मोदी को क्या लगता है कि वह हिंसा के बल पर बंगाल में जीत जाएंगे? बंगाल में जो भी हिंसा हुई वह भगवाधारी गुंडों ने की.

‘ उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह की रैली में बीजेपी ने खुद हिंसा भड़काई थी.

CM Mamata Banerjee ने कहा, ‘हमने भी आज रैली की, लेकिन हमने एक भी बाहरी आदमी को नहीं बुलाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी मुझसे डरे हुए हैं.

मोदी तो अपनी पत्नी का भी ध्यान नहीं रख पाए. वह हर किसी पर निजी हमले करते हैं.

उन्होंने राहुल गांधी पर निजी हमले किए, सोनिया गांधी पर निजी हमले किए.

‘मेरे खिलाफ ऐक्शन लेकर दिखाएं, मैंने भी की है पूरी तैयारी’
ममता ने कहा, ‘अगर आप लोग हमको इज्जत नहीं देंगे, तो हम कैसे देंगे?

आप मेरा क्या कर लेंगे? मैं चुनौती देती हूं कि मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई करके दिखाएं, मैंने भी पूरी तैयारी कर रखी है.’

ममता ने कहा कि मोदी ने मेरा जो अपमान किया है, 19 तारीख को जनता उसका बदला लेगी.

ममता ने हाथ जोड़कर कहा कि मोदी को एक भी वोट मत देना.

ममता ने कहा कि मैं नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों से अपील करती हूं कि इसे (मोदी) एक भी वोट मत देना.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here