Karnataka Crisis: मुंबई के एक होटल में ठहरे हैं करीब एक दर्जन विधायकों ने पुलिस को बताया है कि कुमारास्वामी से उन्हें खतरा है जिसके चलते होटल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
बेंगलुरु:LNN:कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार से अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.
वहीं सरकार बचाने की जुगत में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे करवा दिए हैं.
इस बीच कांग्रेस के दो और विधायकों एमटीबी नागराज और के. सुधाकर ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है.
इससे पहले मंगलवार को स्पीकर ने इनमें से 8 इस्तीफे नामंजूर कर दिए हैं.
वहीं मुंबई के एक होटल में ठहरे हैं करीब एक दर्जन विधायकों ने पुलिस को बताया है कि कुमारास्वामी से उन्हें खतरा है जिसके चलते होटल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
Karnataka Minister DK Shivakumar who after being denied entry, was sitting outside Renaissance – Mumbai Convention Centre Hotel, detained by Mumbai Police.Section 144 had been imposed in the area. pic.twitter.com/dpHAObKkID
— ANI (@ANI) July 10, 2019
बुधवार यानि आज कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा बागी विधायकों से मुलाकात करने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं.
यहां उन्हें रोकने के लिए होटल के बाहर पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पुलिस लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:sensex 792.82 अंक का गोता लगाकर हुआ बंद,निफ्टी में भारी गिरावट
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार से अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.
वहीं सरकार बचाने की जुगत में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे करवा दिए हैं.
कांग्रेस के दो और विधायकों एमटीबी नागराज और के. सुधाकर ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है.
मंगलवार को स्पीकर ने इनमें से 8 इस्तीफे नामंजूर कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें:Bulandshahr में डीएम अभय सिंह के घर सीबीआई की छापेमारी
वहीं मुंबई के एक होटल में ठहरे हैं करीब एक दर्जन विधायकों ने पुलिस को बताया है कि कुमारास्वामी से उन्हें खतरा है,
जिसके चलते होटल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
बुधवार यानि आज कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा बागी विधायकों से मुलाकात करने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं.
यहां उन्हें रोकने के लिए होटल के बाहर पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पुलिस लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:Hd Kumaraswamy की कर्नाटक सरकार पर गंभीर संकट
राजभवन के पास प्रदर्शन कर रहे गुलाब नबी आजाद सहित कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया
JDS प्रमुख तथा पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा बेंगलुरू में उस स्थान पर पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
JD(S) Chief and Former PM H. D. Deve Gowda arrives at Congress protest site in Bengaluru, meets Ghulam Nabi Azad. Siddaramaiah and KC Venugopal also present pic.twitter.com/vIjcnJxwrB
— ANI (@ANI) July 10, 2019
देवेगौड़ा ने गुलाम नबी आज़ाद से मुलाकात की. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद हैं.
DK Shivakumar,outside Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel: I’ve booked a room here. My friends are staying here.There has been a small problem, we’ve to hold negotiations.We can’t go for a divorce immediately. There is no question of threatening, we love&respect each other pic.twitter.com/RRcazlhbRq
— ANI (@ANI) July 10, 2019
होटल के बाहर रोके जाने पर डीके शिवकुमार ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेरे पास कोई हथियार नहीं हैं. मुझे अंदर क्यों नही जाने दिया जा रहा.
वहीं डीके शिवकुमार: मैंने यहां एक कमरा बुक किया है. मेरे दोस्त यहां रुके हुए हैं. एक छोटी सी समस्या हो गई है, हम बातचीत करेंगे.
धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार और सम्मान करते हैं.