Karnataka Political Drama: कांग्रेस नेता बागी विधायकों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. डीके शिवकुमार से मिलने के बाद एमटीबी नागराजा का रुख नरम.
बेंगलुरु:LNN:Karnataka Political Drama सीनियर कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा देने वाले विधायकों को मनाने की कोशिश भी शनिवार को पर्दे के पीछे से शुरू कर दी है.
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण की मांग रखकर सबको हैरान कर दिया है.
Karnataka Political Drama बागी विधायकों को साधने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है.
कांग्रेस के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार सुबह करीब 5 बजे हाउसिंग मिनिस्टर एमटीबी नागराज के घर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:Bulandshahr में डीएम अभय सिंह के घर सीबीआई की छापेमारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर भी नागराज के घर पहुंचे और उनसे इस्तीफा वापस लेना की गुजारिश की.
रामलिंग रेड्डी, मुणिरत्ना और आर रोशन बेग को मनाने की कोशिशें भी जारी हैं.
मुलाकात के बाद नागराज और शिवकुमार ने साथ रहने के संकेत मीडिया के सामने दिए.
यह भी पढ़ें:BJP में शामिल हो सकते हैं एमएस धोनी
नागराज ने कहा कि हालात ऐसे हो गए थे कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
लेकिन अब डीके शिवकुमार और दूसरों ने आकर उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया है.
नागराज ने कहा है, ‘मैं के सुधाकर राव से बात करूंगा और फिर देखते हैं कि क्या करना है.
आखिर मैंने कई दशक कांग्रेस में बिताए हैं.’
वहीं, डीके शिवकुमार ने यहां तक कहा है कि पार्टी के लिए 40 साल तक काम करने के बाद साथ रहना चाहिए और साथ मरना भी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हर परिवार में उतार-चढ़ाव होते हैं. शिवकुमार ने कहा, ‘हमें सब भूलकर आगे बढ़ना चाहिए.
मुझे खुशी है कि नागराज ने आश्वासन दिया है कि वह हमारे साथ रहेंगे.’
सीएम कुमारस्वामी खुद चार कांग्रेसी विधायकों से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे.
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगले हफ्ते बहुमत परीक्षण हो सकता है.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने विधायकों को होटेल और रिजॉर्ट में शिफ्ट कर रही हैं.
इस पर बीजेपी राज्य अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि इनसे कोई फायदा नहीं होगा और सरकार गिरने ही वाली है.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘कांग्रेस और जेडी(एस) में कन्फ्यूजन की स्थिति है, इसलिए विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं.
विधायकों को वापस लेने के लिए साजिश की जा रही है.’
उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, इसलिए विश्वास प्रस्ताव की बात बेकार है.