Azam khan ने माफी नहीं मांगी तो होगी सख्त कार्रवाई, स्पीकर के साथ हुई नेताओं की बैठक में लिया गया फैसला
नई दिल्ली:LNN: Azam Khan लोकसभा में सांसद और पीठासीन सभापति रमा देवी पर अनैतिक टिप्पणी करने के मामले में,
समाजवादी पार्टी सांसद यदि सोमवार को सदन में उनसे माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.
लोकसभा में गुरुवार को Azam Khan द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेताओं की बैठक बुलाई थी.
Azam Khan के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर स्पीकर बिरला के चैंबर में नेताओं की बैठक हुई.
यह भी पढ़ें:BJP में शामिल हो सकते हैं एमएस धोनी
लोकसभा स्पीकर के साथ सभी पार्टियों के सभी फ्लोर लीडरों की इस बैठक में तय हुआ कि ओम बिरला आजम खान को सदन में माफी मांगने के लिए कहेंगे.
अगर Azam Khan माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ लोकसभा स्पीकर कार्रवाई करेंगे.
कुछ महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है
यह भी पढ़ें:Basti: नाबालिग के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, बनाया विडियो
इसमें आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
Azam Khan को पांच साल के लिए निकाल दिया जाए, रमा देवी ने की मांग
लोकसभा में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी सहित सभी दलों ने पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी की पार्टी लाइन से हटकर निंदा की,
और स्पीकर से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी.
महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके.
विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम खान इसके लिए माफी मांगें या उन्हें निलंबित कर दिया जाए.