BS Yeddyurappa जुलाई में जारी आदेशों पर अमल न करने का आदेश
कर्नाटक में सीएम पद की शपथ लेते ही बी एस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी की पिछली सरकार द्वारा जुलाई महीने में लिए गए कई फैसलों पर रोक लगा दी है.
बेंगलुरु:LNN:BS Yeddyurappa कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, सभी विभागों के प्रमुखों को नए प्रॉजेक्ट्स से जुड़े कुमारस्वामी सरकार द्वारा इस महीने जारी किए गए आदेशों को अगली समीक्षा तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है.
शपथ लेते ही उन्होंने सूबे के किसानों को बड़े तोहफे का ऐलान किया.
BS Yeddyurappa ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अलावा दो हजार रुपये की दो किस्तें अलग से दी जाएंगी
बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ‘मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा,
इसके बारे में मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करुंगा और उन्हें सूचित करुंगा.
यह भी पढ़ें:Azam khan: सांसदों ने की सांसद आजम पर कड़ी कार्रवाई की मांग
‘इससे पहले येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की थी.
उनसे आज ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का अनुरोध किया था.
उन्होंने कहा था कि चूंकि वह पहले ही विपक्ष के नेता हैं तो नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाने की जरुरत है.
यह भी पढ़ें:Delhi की पूर्व CM शीला दीक्षित का निधन
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 222 सीटों में से 104 सीटों पर कब्जा जमाया था.
सबसे बड़ी पार्टी बनते ही बीजेपी की ओर से शपथ ग्रहण की घोषणा कर दी गई.
B. S. Yeddyurappa बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए.
16 मई 2018 को बीजेपी ने कहा कि 17 मई की सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री के रूप में बीएस येदियुरप्पा शपथ लेंगे..
हालांकि कांग्रेस और जेडीएस शपथ ग्रहण को रोकने की अर्जी के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन कोर्ट ने शपथ ग्रहण रोकने से इनकार कर दिया.
BS Yeddyurappa येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली.
इसके बाद 19 मई को फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले ही येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया था.