Shatrughan sinha ने कहा पीएम मोदी का लाल किले से भाषण सा‍हसिक

0
211

Shatrughan sinha पीएम मोदी के भाषण के हुए मुरीद कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले से 15 अगस्‍त को दिया गया भाषण बहुत सा‍हसिक था

पटना:LNN: Shatrughan sinha स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण के मुरीद हो गए हैं.

अब तक पीएम मोदी पर तीखे कॉमेंट करने वाले ‘शॉटगन’ के सुर बदल गए हैं.

उन्‍होंने कहा कि 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से दिया गया प्रधानमंत्री का भाषण बेहद साहसिक, तथ्‍यपरक और विचारोत्‍तेजक था.

 Shatrughan sinha ने ट्वीट कर कहा, ‘चूंकि मैं अपने कॉमेंट को लेकर प्रसिद्ध या कुख्‍यात रहा हूं.

मैं यहां पर एक बात स्‍वीकार करना चाहता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका लाल किले से 15 अगस्‍त को दिया गया भाषण बहुत सा‍हसिक, तथ्‍यपरक और विचारोत्‍तेजक था.

यह भी पढ़ें:Sushma Swaraj को Diabetes से हुई किडनी और दिल की बीमारी

इसमें देश के समक्ष मौजूद सभी समस्‍याओं का बेहद अच्‍छे से जिक्र था.

बॉलिवुड स्‍टार ने कहा कि देश के समक्ष समस्‍याओं के निदान के अच्‍छा रोडमैप भी बताया.

उन्‍होंने कहा, अगर आपके समय हो और नदियों को जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करने की इच्‍छा हो तो मैं आपसे बात कर सकता हूं.

यह भी पढ़ें:J & Kashmir: चीन की मांग पर कश्मीर मुद्दे पर सुरक्षा परिषद में ‘बंद कमरे’ में चर्चा

यह देश में बाढ़ को रोकने में बेहद मददगार साबित होगा.

Shatrughan sinha दूसरे ऐसे कांग्रेस नेता हैं जिन्‍होंने पीएम मोदी के स्‍पीच की प्रशंसा की है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा था, ‘हम सभी प्रधानमंत्री की तीन घोषणाओं का स्‍वागत करते हैं.’

इससे पहले अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था क‍ि देश इस समय तीन प्रमुख चुनौतियों से जूझ रहा है.

उन्‍होंने कहा कि देश जनसंख्‍या विस्‍फोट, प्‍लास्टिक पलूशन और वेल्‍थ क्रिएटर को संदेह की दृष्टि से देखा जाता है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here