Tamilisai Soundararajan ने कहा कि उन्हें अपने पिता और अपने खुद के चुने मार्ग के बीच चुनाव करना था. ‘आज मेरे पिता मेरे निर्णय पर प्रसन्न होंगे
नई दिल्ली:LNN:Tamilisai Soundararajan भाजपा नेता तमिलसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर रविवार को प्रसन्नता व्यक्त की.
तमिलसाई सुंदरराजन के पिता कांग्रेस में रहे हैं,वे 2014 से भाजपा की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष हैं.
यह भी पढ़ें:Nirmala sitharaman ने किया ऐलान PNB, OBC and United Bank का होगा विलय
Tamilisai Soundararajan कहा कि उनके पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा को चुनने के उनके (सुंदरराजन के) निर्णय पर प्रसन्न होंगे.
तमिलसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) 2014 से भाजपा की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि वह गर्व के साथ नेतृत्व छोड़ेंगी,
क्योंकि राज्य में पार्टी की सदस्यता 44.5 लाख तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही है.
यह भी पढ़ें:Shatrughan sinha ने कहा पीएम मोदी का लाल किले से भाषण साहसिक
Tamilisai Soundararajan ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस नेता की पुत्री के रूप में पली बढ़ी होने के बावजूद मैंने भाजपा को चुना……
मेरे जीवन की सबसे बड़ी चुनौती भाजपा में शामिल होने के अपने निर्णय पर अड़िग रहने, और बिना किसी बाधा के अपना एक मुकाम बनाना थी.’
यह भी पढ़ें:Nirmala sitharaman ने किया ऐलान PNB, OBC and United Bank का होगा विलय
पेशे से चिकित्सक सुंदरराजन ने कहा कि उन्हें अपने पिता और अपने खुद के चुने मार्ग के बीच चुनाव करना था.
‘आज मेरे पिता मेरे निर्णय पर प्रसन्न होंगे.’
सुंदरराजन 2019 लोकसभा चुनाव में थोथुकुडी लोकसभा सीट पर द्रमुक की कनीमोझी से हार गईं थीं.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता 44.5 लाख पर पहुंची.
तमिलसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना के विकास पर ध्यान केन्द्रित करने की बात कही.