Indian Air Force को मिला अपाचे हेलिकॉप्टर

0
156

Indian Air Force:अपाचे इस्तेमाल करने वाला दुनिया का 14वां देश भारत

नई दिल्ली:LNN:Indian Air Force ने दुश्मन को हवा में मार गिराने की अपनी ताकत में और इजाफा किया है।

दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर वायुसेना मानी जाने वाली,

वायुसेना का सबसे ताकतवर अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे मंगलवार को सेना बेड़े में शामिल हो गया.

अमेरिकी वायुसेना के बेड़े में शामिल AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर को वायुसेना चीफ बीएस धनोआ की मौजूदगी में पठानकोट एयरबेस में शामिल किया गया

भारतीय सेना ने बोइंग कंपनी को 22 AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर्स का ऑर्डर दिया है, जिनका यह पहला बेड़ा है.

यह भी पढ़ें:Nirmala sitharaman ने किया ऐलान PNB, OBC and United Bank का होगा विलय

अगले साल तक तीन खेपों में सभी 22 विमान वायुसेना का हिस्सा होंगे.

‘उड़ता टैंक’ के पास 256 लक्ष्यों पर अटैक की क्षमता
‘उड़ता टैंक’ के नाम से मशहूर बोइंग का AH-64E (I) अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के टैंक युद्ध का महारथी साबित होगा.

पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो टैंक से हमलों के मामले में यह भारत को बड़ी बढ़त दिलाएगा.

मिसाइल लगे होने के कारण इन हेलिकॉप्टरों के पास 256 मूविंग टार्गेट्स को ढूंढकर उन पर कहर बरपाने की क्षमता है.

यह भी पढ़ें:kulbhushan jadhav से भारतीय अधिकारी ने की मुलाकात

अपाचे इस्तेमाल करने वाला दुनिया का 14वां देश भारत

अपाचे अपने मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम की वजह से दुनिया का सबसे उन्नत युद्धक हेलिकॉप्टर माना जाता है.

अमेरिका ने 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान ईराक के खिलाफ और फिर अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ युद्ध में इसका इस्तेमाल किया था.

भारत अपाचे इस्तेमाल करने वाला दुनिया का 14वां देश होगा.

अपाचे हेलिकॉप्टर: दिन हो या रात, दुश्मन पर बनेगा आफत
AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर रात के अंधेरे में भी दुश्मन पर मार करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें:Dengue: डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का महाअभियान

अमेरिका से इजरायल तक की सेना में शामिल अपाचे ने अफगानिस्तान, इराक और गजा पट्टी पर सैन्य अभियानों में अहम भूमिका निभाई है.

अपाचे को पाक अधिकृत कश्मीर समेत अन्य इलाकों में आतंकी ठिकानों पर हमले में इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह 20 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है

मिराज-2000: करगिल से बालाकोट तक दिखाया दम
Indian Air Force ने इसी साल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद,

पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था.

एयरफोर्स ने मिराज-2000 एयरक्राफ्ट के जरिए जोरदार हमला बोला था.

यह भी पढ़ें:Tamilisai Soundararajan ने कहा आज मेरे पिता मेरे निर्णय पर प्रसन्न होंगे

यही नहीं Indian Air Force ने इस फाइटर एयरक्राफ्ट के जरिए ही कारगिल में पाकिस्तानी सेना को कई अहम ठिकानों से खदेड़ा था.

फ्रांस में ही बना यह सिंगल सीटर फाइटर जेट 2,495 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

इस एयरक्राफ्ट की खासियत यह है कि इसका वजन कम है और रफ्तार ज्यादा.

कारगिल से लेकर बालाकोट तक के ऑपरेशन में Indian Air Force ने मिराज को चुना

जगुआर: 1350 किमी है रफ्तार. दो इंदन वाला यह सिंगल सीटर एयरक्राफ्ट लंबी दूरी तक मार करने के लिए बेहद उपयोगी है.

1350 किलोमीटर तक की रफ्तार के साथ यह दुश्मन के घर में घुसकर मार कर सकता है.

यह 4750 किलोग्राम तक विस्फोटक और ईंधन ले जा सकता है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here