Unnao Rape Accident : सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर जांच पूरी करने को कहा

0
114
Unnao Rape Accident

Unnao Rape Accident मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द जांच पूरी करने को कहा है.साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट से एम्स में स्पेशल कोर्ट लगाने पर फैसला लेने को कहा है.उन्नाव रेप पीड़िता का 28 जुलाई को रायबरेली में ऐक्सिडेंट हुआ था

नई दिल्ली:LNN:Unnao Rape Raebareli Accident Case के साथ हुई सड़क दुर्घटना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द जांच पूरी करने को कहा है.

शुक्रवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि वह दो हफ्ते में केस की जांच पूरी करे.

Unnao Rape Accident मामले में एम्स में ही पीड़ित के लिए स्पेशल कोर्ट भी लगाई जा सकती है

दरअसल, स्पेशल जज ने पीड़िता की जांच के लिए एम्स में कोर्ट लगाने की गुजारिश की थी.

अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट से जल्द इस पर फैसला लेने को कहा है.

यह भी पढ़ें:kulbhushan jadhav से भारतीय अधिकारी ने की मुलाकात

रेप पीड़िता का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. पीड़िता के वकील की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

सीबीआई ने सड़क हादसे वाली घटना में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है.

बयान में पीड़िता ने उस हादसे को साजिश बताया है

‘कुलदीप सिंह सेंगर ने ही रची थी ऐक्सिडेंट में मुझे मारने की साजिश’
दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती पीड़िता से हमारे सहयोगी ने बात की.

यह भी पढ़ें:Indian Army ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 2 पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा

इस दौरान पीड़िता ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘कुलदीप सिंह सेंगर ने ही रायबरेली हाइवे पर हुए ऐक्सिडेंट में मुझे मारने की साजिश रची थी. इस बात पर कोई शक नहीं है.’

28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ट्रक ने रेप पीड़िता की कार को जोरदार टक्कर मार दी थी,

जिसमें उनके दो संबंधियों की मौत हो गई थी और उनके वकील घायल हो गए थे.

उन्नाव की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में उनके साथ बलात्कार किया था

उस0 समय वह (पीड़‍िता) नाबालिग थीं. कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी से पिछले माह निष्कासित किए जा चुके हैं.

रेप पीड़िता के चाचा ने सड़क दुर्घटना में सेंगर के करीबियों का हाथ होने का आरोप लगाया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here