KBC11: बिहार के जहानाबाद के सनोज राज पहले प्रतियोगी हैं जिन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन में 1 करोड़ रुपये हैं जीते.
एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
नई दिल्ली:LNN: KBC11:सनोज राज 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए लेकिन वह एक करोड़ रुपये जीतकर खुश हैं.
यह भी पढ़ें:The Kapil Sharma Show: बेटे और पोते के साथ धर्मेंद्र मचाएंगे धमाल!
सनोज का कहना है कि वह जीत की रकम को अपने पिता को समर्पित करना चाहते हैं.
KBC11क्या था सनोज को करोड़पति बनाने वाला सवाल?
सनोज से पूछा गया था, ‘भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?’ इसका उन्होंने सही जवाब दिया.
यह भी पढ़ें:Taimur Ali Khan की क्यूटनेस पर उठाया कपिल शर्मा शो में सवाल तो कॉमेडी किंग से यूं मिला जवाब
सनोज ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘मेरे पिता किसान हैं.
सारा पैसा उनको देने जैसा कुछ नहीं है क्योंकि वह सब उनका ही है.’
सनोज ने आगे बताया, ‘हमारे परिवार की स्थिति के कारण मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया.
हालांकि, बाद में मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया ताकि हमें आगे उस स्थिति का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें:FM Nirmala Sitharaman ने कहा मुद्रास्फीति नियंत्रण में,किए कई ऐलान
आईएएस के अभ्यार्थी सनोज फिलहाल दिल्ली में रहकर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. उनकी रुचि नीति-निर्माण और क्रियान्वयन में है.
सनोज एक संयुक्त परिवार में रहते हैं.
KBC11 शो में सनोज के साथ उनके पिता और चाचा आए थे.
एक करोड़ जीतने के बाद उन्होंने अपनी मां को फोन किया, जिन्होंने कहा कि यह उनके (सनोज) संघर्षों का फल है.
हालांकि, सनोज जैकपॉट सवाल का जवाब नहीं दे सके.
जैकपॉट सवाल था, ‘दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की गेंद पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100 शतक पूरा किया था?’
सनोज ने कहा, ‘मुझे यह बहुत कठिन लगा. खेल के नियमानुसार मैं लाइफलाइन नहीं ले सकता था,
इसलिए मैंने 1 करोड़ रुपये के प्रश्न के लिए ही अपनी अंतिम लाइफलाइन का उपयोग किया.’