CM Devendra Fadnavis शरद पवार के बयान को लेकर भड़के, बताया वोट बैंक की राजनीति में ध्यान रखनी चाहिए कि क्या उनके बयान से भारत को फायदा हो रहा है या पाकिस्तान का.
मुंबई:LNN: CM Devendra Fadnavis पाकिस्तानी लोगों के संबंध में शरद पवार के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सरगर्मियों तेज हो गयी हैं.
CM Devendra Fadnavis ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताया
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि बड़े नेताओं को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि क्या उनके बयान से भारत को फायदा हो रहा है या पाकिस्तान का.
यह भी पढ़ें:Shraddha Kapoor को ऐक्टिंग की जल्दी थी ड्रॉप कर दिया कॉलेज
उन्होंने कहा कि भारत पर निशाना साधने के लिए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने पर,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का इस्तेमाल किया था
पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार पर हमले के बाद एनसीपी ने CM Devendra Fadnavis पर आरोप लगाया कि वह पवार के बयान को अपने मकसद से तोड़ मरोड़ रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने शनिवार को मुंबई में एनसीपी कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा,
कि वह कई बार पाकिस्तान गए और उनका हमेशा गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें:The Kapil Sharma Show: बेटे और पोते के साथ धर्मेंद्र मचाएंगे धमाल!
मुख्यमंत्री ने महाजनादेश यात्रा के अंतिम चरण में सोमवार को सतारा जिले के कराड में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पवार एक बड़े नेता हैं,
बड़े नेताओं को यह समझना चाहिए कि उनके बयानों से भारत को फायदा होगा या पाकिस्तान को
जब राहुल गांधी कश्मीर गए थे तो उन्होंने इसी तरह के बयान दिए थे.
यह भी पढ़ें:FM Nirmala Sitharaman ने कहा मुद्रास्फीति नियंत्रण में,किए कई ऐलान
राहुल गांधी के बयान को आधार बनाते हुए पाकिस्तान ने अगले दिन संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि गांधी के विचार उनके (पाकिस्तान) समान हैं.
पवार के बयानों का राजनीतिक मकसद बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आते जाते रहेंगे लेकिन वोटों की खातिर ऐसे बयान देना ठीक नहीं है.
राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें:KBC11:सनोज राज ने 11वें सीजन में जीते 1 करोड़ रुपये
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पवार साहब इस बात से अवगत नहीं हैं कि भारतीय मुसलमानों को भारत पर बहुत गर्व है.
अगर पवार को लगता है कि अगर वह इस तरह के बयान देते हैं तो मुसलमान उन्हें (एनसीपी को) वोट देंगे, तो वह विचार ही मुसलमानों के साथ अन्याय हैं.’
फडणवीस ने कहा कि पवार का बयान एनसीपी की ‘मानसिकता’ को दर्शाता है.
CM Devendra Fadnavis पर निशाना साधते हुए, एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने पवार के बयान के अर्थ को नहीं समझा
मलिक ने स्पष्ट किया कि पवार ने केवल अपने अनुभव को साझा किया था जब वह अतीत में बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान गए थे.