Sunny Deol & Karisma Kapoor पर आरोप है कि उन्होंने 1997 में फिल्म ‘बजरंग’ की शूटिंग के दौरान 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन बिना वजह खींची थी जिससे ट्रेन 25 मिनट लेट हो गई थी
एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
नई दिल्ली:LNN: Sunny Deol & Karisma Kapoor बॉलिवुड ऐक्टर को रेलवे ने चेन खींचने के मामले में आरोपी बनाया है.
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चेन-खींचने के मामले में दोनों ऐक्टर्स ने रेलवे अदालत के फैसले को सत्र अदालत में चुनौती दी है.
यह भी पढ़ें:Shatrughan sinha ने कहा पीएम मोदी का लाल किले से भाषण साहसिक
चेन-पुलिंग की यह कथित घटना 1997 में फिल्म ‘बजरंग‘ की शूटिंग के दौरान हुई थी.
Sunny Deol & Karisma Kapoor पर ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन बिना वजह खींचने का आरोप लगाया गया था, इस कारण ट्रेन 25 मिनट लेट हो गई थी
दोनों अभिनेताओं के वकील ए के जैन ने कहा, ‘2009 में दोनों अभिनेताओं के खिलाफ सारांश आरोप पढ़े गए थे,
जिसे हमने अप्रैल 2010 में सत्र अदालत में चुनौती दी थी.
सत्र अदालत ने 24 अप्रैल, 2010 को आरोपों को खारिज कर दिया था,
लेकिन रेलवे अदालत ने 17 सितंबर को दोनों के फिर से आरोपी बनाया’.
वकील ए के जैन ने कहा कि हमने आदेश को फिर से बुधवार को सत्र अदालत में चुनौती दी है क्योंकि उन्हें तो पहले ही आरोपों से बरी किया जा चुका है.
इस मामले में देओल और कपूर के अलावा स्टंटसमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह भी आरोपी हैं
लेकिन उन्होंने तब इन आरोपों को सत्र अदालत में चुनौती नहीं दी थी.
रेलवे अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को निर्धारित की है.
यह भी पढ़ें:Sushma Swaraj को Diabetes से हुई किडनी और दिल की बीमारी
नरेना के तत्कालीन सहायक स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकर ने इस बारे में रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.