By Election 2019

By Election 2019: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीता,छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था

नई दिल्ली:LNN: By Election 2019:छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था.

अभी तक मिले नतीजों के मुताबिक केरल की पाला विधानसभा सीट लेफ्ट गठबंधन ने जीत लिया है.

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है.

चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, केरल के पाला और त्रिपुरा के बधरघाट में उपचुनाव के लिए मतदान कराया गया था.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

यह भी पढ़ें:PM Modi yoga; 69 साल की उम्र में खुद को ऐसे रखते हैं फिट

वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 51 प्रतिशत मतदान हुआ था.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में नौ प्रत्याशी हैं,

जिनमें भाजपा से युवराज सिंह, कांग्रेस से हरदीपक निषाद, सपा से मनोज कुमार प्रजापति और बसपा से नौशद अली हैं.

यह भी पढ़ें:E-cigarette मोदी सरकार ने लगाया बैन

हमीरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद,

उन्हें विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था.

इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना आवश्यक हुआ.

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के युवराज को कुल 74,168 वोट मिले.

दूसरे नंबर पर रहे एसपी प्रत्याशी मनोज प्रजापति को 56,397 वोट मिले.

इस सीट पर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह चंदेल 110,888 वोटों के साथ विजयी हुए थे.

इसके बाद एसपी के 62,233 वोटों के साथ डॉ. मनोज कुमार प्रजापति रहे थे. दोनों की जीत का अंतर 48,655 वोट था.

केरल के पाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 13 उम्मीदवार उतरे हैं.

यहां पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के चलते उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here