aditya thackerey ने मुंबई की आरे में पेड़ काटने का किया विरोध

0
152

aditya thackerey भी उतरे आरे में पेड़ों के बचाव में, पेड़ काटने के खिलाफ आदित्य, लोगों को अरेस्ट करने पर जताई नाराजगी

मुंबई:LNN:aditya thackerey शिवसेना नेता ने मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो द्वारा पेड़ों को काटने का विरोध कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ताओं का समर्थन किया.

उन्हें हिरासत में लिए जाने और उनको गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया.

aditya thackerey ने मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस से अनुरोध किया कि वह महानगर पुलिस से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज न करने को कहें.

यह भी पढ़ें:PAN Card को आधार से जोड़ने की बढ़ी समय सीमा

ठाकरे की पार्टी शिवसेना राज्य में बीजेपी की सहयोगी है. आदित्य से पहले उनके पिता उद्धव ने भी आरे में पेड़ काटे जाने का विरोध किया था।

उद्धव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेड़ों को काटने पर गहरी नाराजगी जताई.

उन्होंने कहा है कि आरे में पेड़ों को काटने का मुद्दा बेहद गंभीर है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हम इस बार सत्ता में आए तो जिन लोगों ने पेड़ों का खून किया है उन्हें देख लेंगे.

पुलिस ने शनिवार को करीब 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

छात्रों और अन्य के खिलाफ आईपीसी की गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज होने पर ठाकरे ने ट्वीट किया कि अगर इन लोगों को गिरफ्तार किया जाता है.

उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं तो यह शर्मनाक होगा.

उन्होंने कहा, ‘अगर हम ऐसा करते हैं तो यह शर्मनाक होगा. मैंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर उनसे मामले को देखने और पर्यावरण प्रेमी लोगों पर कोई मामला दर्ज नहीं करने के लिए पुलिस को कहने का अनुरोध किया है.

अगर हम ऐसा करते हैं तो हम यूएन में पाखंडी कहलाएंगे.’

ठाकरे ने कहा कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का इस्तेमाल, अदालत में जीतने के बावजूद अंधेरी रात में पेड़ काटने (दिन में पेड़ क्यों नहीं काटे गए),

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों और नागरिकों को हिरासत में लेने की अनुमति कौन दे रहा था?

चुनाव आचार संहिता लागू है. ये सभी शक्तियां मुंबई रेल निगम को दे दी गईं हैं?

ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘हैरत है कि मुंबई मेट्रो मुंबई वासियों से अपराधियों की तरह बर्ताव क्यों कर रही है और टिकाऊ विकास के लिए लोगों की तर्कसंगत मांग क्यों नहीं सुन रही है.’

यह भी पढ़ें:Lata Mangeshkar से बातचीत, मन की बात में PM मोदी ने की शेयर

उन्होंने कहा कि जब मुंबई मेट्रो बिना सोचे-समझे आरे को नष्ट कर रही है.

केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अपने अस्तित्व को न्यायोचित नहीं ठहरा सकता है और न ही प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में बोल सकते हैं.

ठाकरे ने कहा कि मुंबई मेट्रो जिस मजबूती के साथ आरे में एक पारिस्थितिकी तंत्र को काट रही है, वह शर्मनाक और घृणित है.

कैसा रहेगा कि उन अधिकारियों को पीओके में तैनात कर दिया जाए और उन्हें पेड़ों को काटने के बजाय आतंकी अड्डों को नष्ट करने का काम दिया जाए.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here