former mp ramakant yadav

former mp ramakant yadav आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी द्वारा भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारने के बाद कांग्रेस में चले गए थे. हालांकि एसपी में शामिल होने की खबर के बीच 3 अक्टूबर को कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया

लखनऊ:LNN:former mp ramakant yadav पूर्वांचल के दिग्गज नेता की समाजवादी पार्टी (एसपी) में घर वापसी हो गई है.

रविवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में यादव अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

इस दौरान फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी निषाद ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

यह भी पढ़ें:aditya thackerey ने मुंबई की आरे में पेड़ काटने का किया विरोध

बीएसपी के पूर्व एमएलसी अतहर खां भी एसपी में शामिल हुए.

अखिलेश यादव की मौजूदगी में अंबेडकरनगर, कुशीनगर, उन्नाव, गाजीपुर के बीएसपी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी एसपी में शामिल हुए.

former mp ramakant yadav ने कहा, ‘अपने घर परिवार में आने के बाद खुश हूं.

देश के जो हालात और राजनीतिक समस्या है, हर कोई आशा भरी निगाह से अखिलेश की ओर देख रहा है.

सांप्रदायिक और फिरकापरस्त ताकतों का फन अखिलेश ही कुचल सकते हैं. एक सिपाही के रूप में, कार्यकर्ता के रूप में मैं काम करूंगा.’

एसपी में शामिल होने के बाद फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी निषाद ने कहा, ‘ताली पीटने से नहीं एक-एक वोट बटोरने से जीत मिलेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी परिवार बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘कोशिश होगी कि अधिक से अधिक साथियों को जोड़ा जाए, जिससे चुनौती का मिलकर सामना किया जा सके’.

former mp ramakant yadav के बारे में अपनी राय रखते हुए अखिलेश ने कहा, ‘उनके साथ कई बार काम किया है. बीच में दूरियां बनी लेकिन अब कोई दूरी नहीं रहेगी.’

यह भी पढ़ें:PAN Card को आधार से जोड़ने की बढ़ी समय सीमा

अखिलेश ने बीजेपी पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी अपनी ताकत से सरकार नहीं बना सकती.

दूसरी पार्टी के हर चेहरे जो उन्हें फायदा दिला सकते हैं, उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े.

गांधीजी ने अहिंसा और सत्य का सिद्धांत दिया, लेकिन कमाल की बीजेपी है कि वह रास्ते पर चलना ही नहीं चाहते.

विधानसभा में सरकार झूठ बोल रही है.

मेट्रो से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस तक हमारे प्रॉजेक्ट हैं.’ अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला.

उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग क्या निष्पक्ष है? सभी वरिष्ठ नेता आयोग से मिले थे लेकिन किसी को रामपुर से नहीं हटाया गया.’

आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी द्वारा भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारने के बाद रमाकांत यादव कांग्रेस में चले गए थे.

हालांकि एसपी में शामिल होने की खबर के बीच 3 अक्टूबर को कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया.

रमाकांत यादव का राजनीतिक सफर 1996 में समाजवादी पार्टी से हुआ. 1999 में फिर वह एसपी के टिकट पर जीते.

2004 में रमाकांत बीएसपी में गए और फिर जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:Lata Mangeshkar से बातचीत, मन की बात में PM मोदी ने की शेयर

2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रमाकांत पर दांव चला और फिर उनकी जीत हुई.

हालांकि 2014 में भी वह बीजेपी के उम्मीदवार थे.

उनके साथ मोदी लहर भी थी लेकिन एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव जीत दर्ज कर एक बार अपने पाले में ले जाने में सफल रहे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here