Air Pollution

Air Pollution; लुधियाना में पराली जलाने पर कुछ किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसकी वजह से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, लगातार पराली जलाने के चलते वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है

चंडीगढ़:LNN:Air Pollution;हरियाणा के कई क्षेत्रों में पराली जलाए जाने से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर समेत कई जगहों पर जहरीली हवा लोगों की सांसों में घुल रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस पर कड़े निर्देश भी दिए थे, जिसके बावजूद मंगलवार को पराली जलाए जाने से संबंधित कई मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें:Saurav ganguly आज संभालेंगे बीसीसीआई की कमान

नियमों को धता साबित करने पर लुधियाना में उन किसानों पर कार्रवाई की गई, जो अपने खेतों में खड़ी पराली जला रहे थे.

जिला प्रशासन ने ऐसे 45 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 22 किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है.

प्रशासन की ओर से लिए गए इस ऐक्शन के बाद हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें:Ayushhmann Khurrana बच्चों से यौन अपराध के खिलाफ फैलाएंगे जागरूकता

बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को सख्त तेवर दिखाए और पराली जलाए जाने पर टिप्पणी की.

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि किसान अपनी आजीविका के लिए दूसरों की जान नहीं ले सकते हैं.

यदि वे ऐसा करते रहे तो हमें उनसे कोई सहानुभूति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:Delhi-NCR में प्रदूषण की स्थिति भयानक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बिजली न काटी जाए,

ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

इन राज्यों की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति सोमवार को बैठक करेगी और 6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में रिपोर्ट पेश करेगी.

कोर्ट ने कहा, ‘इस तरीके से नहीं जिया जा सकता. केंद्र सरकार, राज्य सरकार को कुछ करना चाहिए, इस तरह से नहीं चल सकता. यह बहुत ज्यादा है.

शहर में कोई कमरा, कोई घर सेफ नहीं है. हम इस पलूशन के चलते जिंदगी के कीमती साल गंवा रहे हैं.’

सुप्रीम कोर्ट ने इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भी इस मामले को लेकर अदालत के सामने पेश होने को कहा है.

साथ ही दिल्ली और केंद्र सरकार से एक्सपर्ट की सलाह लेकर तत्काल जरूरी कदम उठाने को कहा है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here