jayant patil को विधायक दल नेता पद की जिम्मेदारी, एनसीपी ने अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाते हुए सौंपी है. वह इस्लामपुर वालवा सीट से छह बार विधायक रहे हैं.
मुंबई:LNN:Jayant patil महाराष्ट्र की इस्लामपुर विधानसभा सीट से विधायक को एनसीपी विधायक दल का नेता नियुक्त कर दिया है.
शनिवार शाम पार्टी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में हुई एनसीपी विधायकों की बैठक में अजित पवार को पार्टी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया.
यह भी पढ़ें:Pervez Musharraf पर राजद्रोह मामले में 28 को फैसला
साल 1962 में जन्मे jayant patil महाराष्ट्र के मशहूर नेता राजाराम पाटिल के बेटे हैं.
1984 में उनकी मृत्यु के बाद जयंत पाटिल राजनीति में आए. वह इस्लामपुर वालवा सीट से छह बार विधायक रहे हैं.
1999 से 2008 के बीच वह कांग्रेस और एनसीपी की राज्य सरकार में वित्त मंत्री रहे.
यह भी पढ़ें:Justice Abdul Nazeer को धमकी,मिली ‘जेड’ सिक्यॉरिटी
साल 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद जब महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने इस्तीफा दे दिया,
तो उनके बाद jayant patil ने राज्य के गृह मंत्री का पद भार संभाला.
महाराष्ट्र पुलिस के आधुनिकीकरण में उनकी अहम भूमिका रही है.
वह महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री भी रह चुके हैं.
बीजेपी ने रातोंरात बाजी पलटते हुए अजित पवार की मदद से सरकार बना ली.
शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली.
अजित पवार ने दावा किया था कि उनके पास एनसीपी के विधायकों का समर्थन पत्र है, जोकि उन्होंने राज्यपाल को सौंपा है.
यह भी पढ़ें:Professor Feroz Khan की नियुक्ति पर बीएचयू में बवाल
एनसीपी और शिवसेना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी चीफ शरद पवार ने दो टूक कहा,
बीजेपी सरकार के साथ सिर्फ अजित पवार गए हैं, एनसीपी नहीं.