MLA Aditi Singh की विधानसभा सदस्यता क्या रद्द होगी?

0
249

MLA Aditi Singh ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधान मंडल ने एक विशेष सत्र बुलाया था जिसका कांग्रेस ने बॉयकॉट किया था और व्हिप जारी कर पार्टी के विधायकों को भी इसमें शामिल न होने के लिए कहा था. इसके बावजूद अदिति सिंह विशेष सत्र में शामिल हुई थीं.

नई दिल्ली:LNN:MLA Aditi Singh रायबरेली की विधायक है. कांग्रेस ने अदिति सिंह की सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका दायर की है.

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सामने यह याचिका दाखिल की है.

रायबरेली की विधायक अदिति सिंह की सदस्यता रद्द करने के लिए कांग्रेस ने याचिका दायर की है

अदिति सिंह ने पार्टी के खिलाफ जाकर गांधी जयंती पर आयोजित विशेष सत्र में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें:maharashtra government drama:शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

उनको नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधान मंडल ने एक विशेष सत्र बुलाया था जिसका कांग्रेस ने बॉयकॉट किया था

और व्हिप जारी कर पार्टी के विधायकों को भी इसमें शामिल न होने के लिए कहा था. इसके बावजूद अदिति सिंह विशेष सत्र में शामिल हुई थीं.

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती यानी 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधान मंडल ने एक विशेष सत्र बुलाया था, जिसका कांग्रेस ने बॉयकॉट किया था.

यह भी पढ़ें:Ayodhya verdict; सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में नहीं दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका

व्हिप जारी कर पार्टी के विधायकों को भी इसमें शामिल न होने के लिए कहा था.

इसके बावजूद अदिति सिंह विशेष सत्र में शामिल हुई थीं. अदिति ने पार्टी लाइन से अलग कई बयान भी दिए थे.

आराधना मिश्रा ने यूपी सदस्य दल परिवर्तन की निर्भरता नियमावली 1987 के तहत यह पत्र भेजा है.

अदिति सिंह, अखिलेश सिंह की बेटी हैं जो रायबरेली सदर सीट से 5 बार विधायक रहे थे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here