Amna Nawaz एशिया मूल की पत्रकार, जो U.S. राष्ट्रपति पद की बहस का करेंगी संचालन

0
101

Amna Nawaz न्यूज ऑवर से जुड़ने से पहले एबीसी न्यूज में एंकर और संवाददाता रह चुकी हैं. उस दौरान उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को कवर किया था.

वाशिंगटन:LNN:Amna Nawaz पाकिस्तानी मूल की एक अमेरिकी पत्रकार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवारी के लिए होने वाली एक बहस के संचालन के लिए चुना गया है.

Amna Nawaz इस काम के लिए चुनी जाने वाली दक्षिण एशिया मूल की वह पहली अमेरिकी पत्रकार हैं. यह जानकारी शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली.

यह भी पढ़ें:Justice Abdul Nazeer को धमकी,मिली ‘जेड’ सिक्यॉरिटी

डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीबीएस न्यूज ऑवर की अमना नवाज 19 दिसंबर को लॉस एंजेलिस स्थित लोयोला मेरीमाउंट में आयोजित होने वाले छठे डेमोक्रेटिक प्राइमरी डिबेट का सह-संचालन करेंगी.

न्यूज ऑवर से जुड़ने से पहले नवाज एबीसी न्यूज में एंकर और संवाददाता रह चुकी हैं. उस दौरान उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को कवर किया था.

यह भी पढ़ें:Unnao Rape Victim की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत

इससे पहले वह एनबीसी न्यूज में एक विदेशी संवाददाता थीं, जिन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया, तुर्की जैसे कई क्षेत्रों से रिपोर्टिग की है.

वह एनबीसी के एशियन अमेरिका प्लेटफॉर्म की संस्थापक और पूर्व मैनेजिंग एडिटर भी हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here