Delhi NCR में बारिश से बढ़ गई ठंड

0
212
Delhi NCR

Delhi NCR के कई इलाकों में गुरुवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान.

नई दिल्ली:LNN:Delhi NCR के कई इलाकों में गुरुवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई है.

कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और ओले पड़ने की भी खबरें हैं.

मौसम विभाग पहले ही दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अनुमान लगाया था.

यह भी पढ़ें:Citizenship amendment bill के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं:अमित शाह

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी, गरज, मूसलाधार बारिश के साथ ओले बरस सकते हैं.

अधिकारियों की मानें तो समूचा उत्तर भारत शीतलहर की गिरफ्त में है.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान भी जताया है.

यह भी पढ़ें:Yuvraj Singh कैंसर को हराने के बाद भी कायम रखी फिटनेस

मौसम अधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी में हल्की बारिश और तेज गति की हवाएं चलेंगी जो प्रदूषण से राहत दिला सकती हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ बर्फ गिर सकती है.

यह भी पढ़ें:lifestyle का असर सेहत पर ही नहीं, हॉर्मोन्स और फर्टिलिटी पर भी

वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजधानी में तेज बारिश होगी. विभाग ने दक्षिणी असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में घना कोहरे की रहने की आशंका भी जताई है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here