Citizenship Act Protests:पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बवाल

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है

0
126
Citizenship Act Protests

Citizenship Act Protests:गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस मसले पर हिंदू और मुस्लिम में भेद पैदा करना चाहते हैं.नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) के खिलाफ दिल्ली के जामिया के बाद सीलमपुर इलाके में बवाल हुआ है. नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए करीब 2 हजार लोग इकट्ठा हुए थे.

नई दिल्ली:LNN: Citizenship Act Protests:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के बाद पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में जमकर बवाल हुआ.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई इलाकों में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच,

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है.

उन्होंने विपक्षी दलों के राष्ट्रपति से मुलाकात कर ऐक्ट को वापस लेने की अपील पर कहा कि मोदी सरकार इस ऐक्ट को वापस नहीं लेगी.

यह भी पढ़ें:Actress Payal Rohatgi को राजस्थान पुलिस ने लिया हिरासत में

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो करना चाहें कर लें, लेकिन इसे वापस नहीं लिया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस मसले पर हिंदू और मुस्लिम में भेद पैदा करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:Congress Priyanka Gandhi का इंडिया गेट पर धरना

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गलत प्रचार के चलते भ्रांति पैदा हुई है.

संशोधित ऐक्ट के तहत किसी की नागरिकता वापस लेने का नहीं,

बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रस्ताव है.

अमित शाह ने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते में कहा गया था कि दोनों देश अपने-अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करेंगे.

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए करीब 2 हजार लोग इकट्ठा हुए थे.

भीड़ ने सीलमपुर टी प्वाइंट से जाफराबाद टी प्वाइंट के बीच पथराव किया.

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. कई बसों में तोड़फोड़ भी की.

इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.

बवाल होने के बाद वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं.

Citizenship Act को लेकर उठने वाले 9 अहम सवालों के जवाब

मालूम हो कि पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मंगलवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रैली निकाली गई जिस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया.

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीलमपुर टी प्वाइंट पर लोग एकत्र हुए और दोपहर करीब बारह बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ.

प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और सरकार के विरोध में नारे लगाए.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here