Hemant Soren ने सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण में शामिल होने का दिया न्योता

0
133

Hemant Soren ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.

नई दिल्ली:LNN:Hemant Soren ने झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-राजद की बड़ी जीत के बाद दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की.

जेएमएम नेता हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए Hemant Soren ने कहा,

‘मैंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनिया गांधी जी और राहुल जी को आमंत्रित किया है.

यह भी पढ़ें:Citizenship Act Protests:पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बवाल

सोनिया जी ने आश्वासन दिया है कि राहुल जी समारोह में शामिल होंगे.

मैं शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी आमंत्रित करूंगा.

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार की रात राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

हेमंत सोरेन ने रात पौने नौ बजे बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो के विधायकों समेत पचास विधायकों के साथ राज्यपाल मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इस मौके पर उनके साथ झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह,

राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस हाईकमान द्वारा नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक टीएस सिंहदेव भी उपस्थित थे.

राज्यपाल ने उन्हें शपथ ग्रहण के लिए 29 दिसंबर की अपराह्र एक बजे का समय दिया है और समारोह का आयोजन रांची के मोरहाबादी के मैदान में होगा.

सोमवार को आए चुनाव परिणामों में विपक्षी गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया था,

जबकि बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा ने भी अपने तीन विधायकों का समर्थन हेमंत सोरेन की सरकार को बिना शर्त देने की घोषणा कर दी है.

गठबंधन में जहां झामुमो को 30 सीटें जीतने में सफलता मिली, वहीं कांग्रेस ने 16 और राजद ने एक सीट जीती है.

यह भी पढ़ें:Congress Priyanka Gandhi का इंडिया गेट पर धरना

सत्ताधारी भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की,

जबकि 2014 के चुनावों में उसे 37 सीटें मिली थीं और उसके सहयोगी आजसू को पांच सीटें मिली थीं.

इस बार के चुनावों में आजसू ने अलग से उम्मीदवार उतारे जिसका खामियाजा उसके साथ भाजपा को भी उठाना पड़ा.

आजसू को इन चुनावों में 53 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर सिर्फ दो सीटें जीतने में सफलता मिली.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here