TATA Motors ने Tata Nexon facelift, Tata Tiago facelift और Tata Tigor facelift के अपडेटेड बीएस-6 कम्पलाइंट मॉडल्स की पहली तस्वीरें पेश की हैं.
नई दिल्ली:LNN:TATA Motors ने इन गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक इन गाड़ियों को 11 हजार रुपए में बुक करा सकते हैं.
TATA Motors ने कहा है कि वो फेसलिफ्ट नेक्सॉन, टियागो और टिगोर को जनवरी के अंत में लॉन्च करेगा.
ऐसा करने की एक बड़ी वजह ये भी है कि कंपनी Altroz को भारत में 22 जनवरी को लॉन्च करने वाली है.
कैसा है लुक
लुक के मामले में तीनों ही गाड़ियां रिफ्रेश नजर आ रही हैं. इन्हें टाटा का नया इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 लुक दिया गया है.
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट जहां काफी कुछ अपने नेक्सॉन इलेक्ट्रिक से मेल खाती नजर आ रही है, वहीं टिगोर और टियागो में आपको अल्ट्रॉज की झलक देखने को मिलेगी.
टिगोर और टियागो दोनों में ही नई हेडलाइट्स, नया ग्रिल, स्पोर्ट्स LED DRLs दिए गए हैं.
कीमत होगी ज्यादा
ये बात तो तय है कि फेसलिफ्ट मॉडल में पहले से ज्यादा फीचर्स होंगे और साथ ही ये गाड़ियां बीएस-6 के साथ लॉन्च होंगी.
ऐसे में इनकी कीमत भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी.
यह भी पढ़ें:रेलवे ने नए साल में सभी श्रेणियों के किराये में की बढोतरी
टियागो और टिगोर की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं की जा रही है.
लेकिन कहा जा रहा है कि नेक्सॉन की कीमत में उसके पुराने मॉडल से काफी ज्यादा अंतर हगा.
नेक्सॉन फेसलिफ्ट के पेट्रोल वर्जन की कीमत 60 से 90 हजार रुपए तक ज्यादा हो सकती है.
जब कि इस कार फेसलिफ्ट डीजल वर्जन का प्राइस 1.4 लाख रुपए तक ज्यादा हो सकता है
इंजन