Coronavirus का खौफ, यूपी में 4 तो बिहार में 2 को आइसोलेशन में रखा, राजस्थान और पंजाब में भी संदिग्ध केस
नई दिल्ली:LNN:Coronavirus की वजह से जहां केरल में राज्य आपदा घोषित की गई है, वहीं उत्तर भारत में भी इस खतरनाक वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है.
यूपी के मेरठ में 3 और बलरामपुर में एक शख्स को करॉना संक्रमण के शक में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.
Coronavirus की वजह से जहां केरल में राज्य आपदा घोषित की गई है, वहीं उत्तर भारत में भी इस खतरनाक वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है.
बिहार में चीन से आए 2 छात्रों को एकांत में रखा गया है.जयपुर में मंगलवार को करॉना के 3 संदिग्ध मामले सामने आए हैं.
पंजाब के फरीदकोट में भी एक शख्स को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
दूसरी तरफ, केरल के कोझिकोड में निगरानी के लिए घर में ही अलग रखे गए 2 स्टूडेंट बिना बताए खाड़ी देश रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें:Shabana Azmi को अस्पताल से छुट्टी, किया Tweet
केरल में निगरानी में रखे 2 छात्र बिना बताए खाड़ी रवाना हुए
चीन से केरल आए और घर में ही अलग रखे गए दो छात्र प्रशासन को बताए बिना खाड़ी देश रवाना हो गए.
छात्रों ने ऐसा कर Coronavirus के पनपने की अवधि तक निगरानी में रहने और यात्रा नहीं करने के निर्देशों की अवहेलना की है.
कोझिकोड जिले की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. जयश्री ने बताया कि दोनों छात्र 15 जनवरी को केरल आए थे.
दोनों ही चीन में रहकर पढ़ाई करते हैं. दो दिन पहले वे खाड़ी देश के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें:Danish kaneria ने लिखा कई लोगों ने मेरा मजहब बदलने की कोशिश की
चीन में करॉना से मरने वालों की संख्या 425 हुई.
चीन में घातक करॉना वायरस से संक्रमित 64 और लोगों की सोमवार को मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 हो गई
और इसके 20,438 मामलों की पुष्टि हुई है.
चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि सोमवार को जिन 64 लोगों की मौत हुई वे सभी हुबेई प्रांत से थे.
आयोग ने बताया कि 3,235 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है.
नए 5,072 संभावित मामले सामने आए हैं. 492 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं.
आयोग ने बताया कि 2,788 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,214 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है.