CM kamalnath ने कहा राज्यपाल महोदय से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की.
भोपाल:LNN:CM kamalnath ने आज शाम को राज्यपाल लालजी टंडन से राजभवन पहुंचकर मुलाकात की.
कमलनाथ ने इस मुलाकात के बाद कहाकि ”मैंने अभी राज्यपाल महोदय से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की है.
राज्यपाल टंडन ने कमलनाथ को पत्र लिखकर आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं कराने पर आपत्ति जताई थी.
आज बजट सत्र में उनके अभिभाषण पर उन्हें धन्यवाद अर्पित किया है. मैंने उन्हें कहा है कि संविधान के दायरे व नियम प्रक्रिया के तहत हम हर चीज में राजी हैं.”
CM kamalnath ने कहा कि ”भाजपा बार-बार कहती है कि हमारे पास बहुमत नहीं है, फ्लोर टेस्ट की मांग करती है.
तो हमने उन्हें कहा था कि भाजपा को लगता है कि हमारे पास बहुमत नहीं है तो उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:Delhi Violence: AAP ने FIR के बाद ताहिर हुसैन को प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित
आज वे लाये हैं, उन्होंने स्पीकर के सामने प्रस्ताव पेश किया है. हम अपना बहुमत साबित करेंगे.”
सीएम कमलनाथ ने कहा कि ”साथ ही उन 16 बंधक विधायकों को भी सामने लाना चाहिए, उन्हें भी स्वतंत्र करना चाहिए.
बहुमत को लेकर कोई कुछ भी कहे ,हमारे पास आज बहुमत है और हम उसे साबित भी करेंगे.”
इससे पहले राज्यपाल टंडन ने कमलनाथ को पत्र लिखकर आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं कराने पर आपत्ति जताई थी.