Coronavirus infection का ग्राफ बढ़ने में 65 प्रतिशत जुड़े है तबलीगी जमात से

0
94
coronavirus infection

Coronavirus infection के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 2 दिनों में तबलीगी जमात से जुड़े 647 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.28 दिन में 3 से हजार पहुंचा आंकड़ा, सिर्फ 4 दिनों में 2000 पार.

नई दिल्ली:LNN:coronavirus infection के मामले देश में पिछले कुछ दिनों से बहुत तेजी से बढ़े हैं.

नए मामलों में बड़ी तादाद तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए जलसे में शामिल हुए लोगों की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 2 दिनों में ही तबलीगी जमात से जुड़े 647 लोगों में coronavirus infection की पुष्टि को चुकी है. ये केस देश के 14 राज्यों में सामने आए आए हैं.

पिछले 2-3 दिनों से देश में कोरोना के जितने नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें आधे से ज्यादा मामले मरकज से जुड़े हुए हैं.

गुरुवार को रात पौने 12 बजे तक देशभर में coronavirus infection के कुल 485 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.

इनमें से कम से कम 295 केस उन लोगों के थे, जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में शिरकत की थी.

यानी करीब 65 प्रतिशत नए केसों का स्रोत तबलीगी जमात का जलसा है.

coronavirus infection के आंकड़ों में इस तेजी के लिए बहुत हद तक तबलीगी जमात की लापरवाही जिम्मेदार है.

निजामुद्दीन मरकज का मामला जैसे ही खुला, कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे.

मध्य मार्च में मरकज में हुए मजहबी जलसे में देश-विदेश से करीब 8 से 9 हजार लोग शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:Tablighi jamaat पर ऐक्शन में योगी सरकार

जमात की लापरवाही कितनी भारी पड़ी है, इसका अंदाजा  भारत में कोरोना वायरस केसों के ट्रेंड से लगा सकते हैं.

पिछले महीने की शुरुआत यानी 1 मार्च तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या महज 3 थी। 14 मार्च तक यह आंकड़ा बढ़कर 100 हुआ.

24 मार्च को इस आंकड़े ने 500 को पार किया और 29 मार्च को हजार का आंकड़ा छुआ था. तब तक तबलीगी जमात की लापरवाही का खुलासा हो चुका था.

देश के तमाम राज्यों में जगह-जगह निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में शामिल होने वाले लोगों की तलाश और जांच का सिलसिला शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें:Tablighi Jamaat Covid 19 संदिग्ध लगातार कर रहे हैं अश्लीलता और बदसूलकी

इसके साथ ही कोरोना केसों का जैसे विस्फोट होने लगा.

1 मार्च को 3 केस के बाद अगले 28 दिनों में यह आंकड़ा 1000 पहुंचा था, लेकिन यहां से इसे 2000 पहुंचने में महज 4 दिन लगे.

गुरुवार तक दिल्ली में कुल 293 केस थे जिनमें से अकेले मरकज से जुड़े मामले 182 थे.

पिछले 24 घंटे में सिर्फ दिल्ली में मरकज से जुड़े 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से कम से कम 20 मौतें तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की हुई है.

शुक्रवार को तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए.

इनमें से 100 मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में शिरकत की थी.

अब तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव केसों के मामले बढ़कर 411 हो चुके हैं, जिनमें से 364 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में शिरकत करने वाले सूबे के 1200 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है.

सभी को क्वारंटीन में रखा गया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here