Newborns को कोरोना से ऐसे बचा रहा है थाइलैंड, इजाद किया स्पेशल फेस कवर
आवश्यकता हो तो इंसान आविष्कार भी कर ही लेता है.
हेल्थ डेस्क,लोक हस्तक्षेप
Newborns को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए थाइलैंड ने अनोखा आविष्कार किया है.
अस्पताल में बच्चों क प्लास्टिक से बना फेस कवर दिया गया है जो उन्हें कोरोना से बचा रहे हैं.
बच्चों को मास्क बांधना मुस्किल है तो उनके लिए प्लास्टिक ऐसा कवर बनाया गया है जो कि ट्रांसपैरेंट है
यह भी पढ़ें:coronavirus से आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग ने तोड़ा दम
थाइलैंड के अस्पतालों में कोरोना से नवजातों को बचाने के लिए स्पेशल फेस कवर इस्तेमाल किया जा रहा है. यह प्लास्टिक से बना फेस शील्ड है जिससे उनका पूरा चेहरा ढंका रहता है
कोरोना से Newborns को ऐसे बचा रहा है थाइलैंड, इजाद किया स्पेशल फेस कवर
आवश्यकता हो तो इंसान आविष्कार भी कर ही लेता है.
कोरोना के संक्रमण से newborns को बचाने के लिए थाइलैंड ने अनोखा आविष्कार किया है.
अस्पताल में बच्चों क प्लास्टिक से बना फेस कवर दिया गया है जो उन्हें कोरोना से बचा रहे हैं.
बच्चों को मास्क बांधना मुस्किल है तो उनके लिए प्लास्टिक ऐसा कवर बनाया गया है जो कि ट्रांसपैरेंट है.
यह भी पढ़ें:COVID-19: Prince Charles हुए कोरोनावायरस से संक्रमित
बढ़ रहे मामले, इसलिए अस्पताल हुआ सतर्क
थाइलैंड में अब तक 2,473 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 33 लोगों की मौत हो चुकी है. इसलिए यहां अस्पताल प्रशासन ज्यादा सतर्क है.