Uttar pradesh में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है, यह जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने दी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 480 है जो 41 जिलों से हैं, उन्होंने बताया कि अब यूपी में कोरोना के संदिग्ध सैंपलों की जांच में तेजी आई है
लखनऊ:LNN: Uttar pradesh में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या रविवार को 480 हो गई.
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा, ‘राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 480 है.
Uttar pradesh जो 41 जिलों से हैं सरकार फोन पर डॉक्टरी सलाह देने की भी व्यवस्था कर रही है.
यह भी पढ़ें:Prayagraj में तबलीगी जमात पर बहस के दौरान कर दी युवक की हत्या
उन्होंने बताया कि नमूनों की व्यवस्था में काफी प्रगति हुई है। शनिवार को 1,640 नमूनों की जांच की गई,
शुरू में डेढ सौ से दो सौ नमूनों की जांच हो पा रही थी, जिसे बढ़ाकर आठ सौ किया गया.
अब यह आंकडा 1,600 को पार कर गया है, जल्द ही 2,000 से अधिक नमूनों की जांच की सुविधा होगी.
प्रसाद ने बताया कि सोमवार से चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर स्वैच्छिक पंजीकरण शुरू कर रहे हैं.
इसमें वे चिकित्सक जिनके पास समय है और जो फोन के जरिए सलाह देना चाहते हैं, पंजीकरण करेंगे.
काल सेंटर 18001805145 पर घर से कॉल कर सलाह ली जा सकती है. इसके लिए काउंसलर लगाये गए हैं जो उनकी बात लोगों से कराते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम सरकारी और रिटायर्ड चिकित्सकों का पूल बनाकर उनकी सेवाएं लेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिन्ता है कि जो भी आकस्मिक सेवा के लिए आता हो, उसे सभी सेवाएं उपलब्ध हों.
यह भी पढ़ें:Delhi Coronavirus दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1154 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
आगरा में डॉक्टर संक्रमित हो गए इसकी वजह से पूरी टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा.
इसलिए तय किया गया है कि कोरोना संक्रमण के मामले जिन जिलों से आये हैं,
वहां कल से चार से छह बजे के बीच डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.
प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में मरीजों की संख्या 576 है जबकि आइसोलेशन सेंटरों में यह संख्या 8,084 है.