New york में मरने वालों की संख्या 10, 000 का आंकड़ा पार कर गई है. इसकी जानकारी गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी
न्यूयॉर्क:LNN:New york में जैसा मातम सा पसरा हुआ है, न्यूयॉर्क में राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गया है.
इसकी पुष्टि गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की.
उन्होंने साथ ही दावा किया कि सबसेे बुरा दौर खत्म हो गया है और धीरे-धीरे जीवन को सामान्य रास्ते पर लाना होगा.
New york ने बड़ी त्रासदी 9/11 हमले में झेली थी जब आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों से अगवा किया गया विमान भिड़ा दिया था.
पूरे अमेरिका में मृतकों की संख्या 22 हजार से अधिक हो गई है.
क्यूमो ने सोमवार रात प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि राज्य में कोविड19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है.
यह भी देखे:https://www.youtube.com/watch?v=yCIjERMfb6s
उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता कि सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है.’
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि यह सबकुछ तब खत्म हो सकता है जब इसका वैक्सीन उपलब्ध हो, जिसमें अभी 12 से 18 महीने लग सकते हैं.
गवर्नर ने कहा, ‘हमने अपने ऐक्शन से कर्व को सीधा कर दिया है. न्यूयॉर्क वासी एक दूसरे की जान बचाने आगे आए हैं. हम मजबूत न्यूयॉर्क वासी हैं.
यह भी पढ़ें:Coronavirus Outbreak india कोरोना का कहर संक्रमितों की संख्या पहुंची 9352
उन्होंने कहा कि हम ऐसी स्थिति में फंसे हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई है.
हमारा उद्देश्य आइसोलेशन से राहत देना और संक्रमण की संख्या बढ़ाए बिना आर्थिक गतिविधि को बढ़ाना है.
#BREAKING UK #coronavirus hospital death toll rises by 717, to 11,329: health ministry pic.twitter.com/1XDZLNeLj8
— AFP news agency (@AFP) April 13, 2020
हमें इसे धीरे-धीरे और बुद्धिमानी के साथ पूरे एहतियात से करना होगा.
यह भी पढ़ें:PM CARES कोविड-19 संकट से निपटने के लिए फंड के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
समाज को खोलने का फैसला योजना डेटा और विशेषज्ञों की राय के आधार पर लेना चाहिए, न कि विचारों और राजनीति के आधार पर.
हम दूसरे देशों के वॉर्निंग साइन से सीखेंगे. हम क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे.