Salman Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह डॉक्टर्स और पुलिस पर पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली:LNN:Salman Khan Coronavirus के कहर को देखते हुए इस महामारी पर वीडियो और फोटो शेयर कर जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
मुरादाबाद के पत्थर बरसाने वालों को सलमान फटकार लगाते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने अपने वीडियो में लोगों को घर में ही रहकर प्रार्थना करने की सलाह दी है.
सलमान ने कहा कि बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर हैं.
अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो निकलो घर से बाहर.
Salman Khan का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से
अपने वीडियो में सलमान खान ने कहा, “अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है.
ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है.”
Salman Khan ने अपने वीडियो में आगे बताया कि उनका पूरा परिवार इस समय फार्म हाउस पर मौजूद है
उन्होंने एक नियम बना लिया है, जिसके तहत न ही कोई उनके फार्म हाउस पर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है.
सलमान खान ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा.
वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा.
Salman Khan ने कोरोना वायरस पर फैंस को आगे समझाते हुए कहा, “अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो.
बचपन में यही पढ़ा था और सिखाया गया था कि भगवान सबके अंदर हैं.
यह भी पढ़ें:Yogi govt ने कहा कोरोना संक्रमितों को छिपाने वाले को पकड़े नहीं तो नपेंगे थानेदार
अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जानना है तो निकलो घर से बाहर.”
सलमान खान ने पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा, “डॉक्टर आपकी जान बचाने के लिए आए हैं.
नर्स आपकी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो.
अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से,
जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे.
“सलमान खान ने अपने वीडियो में आगे कहा कि ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े.