Coronavirus Test kits: चीन से आई रैपिड टेस्ट किट में है गड़बड़ी

0
271
Coronavirus Test kits

Coronavirus Test kits:देश में जारी के कहर के बीच तीन राज्यों ने संकेत दिये हैं कि COVID-19 की जांच के लिए China में बने रैपिड टेस्टिंग किट पूरी तरह से प्रभावी नहीं हैं.Coronavirus की जांच के लिए चीन से आई रैपिड टेस्ट किट में है गड़बड़ी, राज्यों ने की श‍िकायत.ICMR ने राज्यों से दो दिनों तक रैपिड टेस्ट किट का उपयोग नहीं करने की दी सलाह.

नई दिल्ली:LNN:Coronavirus Test kits देश में जारी कोरोना कहर के बीच तीन राज्यों ने संकेत दिये हैं कि COVID-19 की जांच के लिए चीन में बने रैपिड टेस्टिंग किट (Rapid Test kits) पूरी तरह से प्रभावी नहीं हैं.

इसके बाद शीर्ष मेडिकल बॉडी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस मामले को देखने और इसका हल निकालने का वादा किया.

 ICMR ने राज्यों से अगले दो दिनों तक इस Coronavirus Test kits का उपयोग बंद करने के लिए कहा.

राज्यस्थान जिसने यह मुद्दा उठाया था, वह पहले से ही इस जांच किट का उपयोग बंद कर चुका है.

यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने चीन से लगभग 6.5 लाख रैपिड टेस्टिंग किट खरीदे थे.

ICMR द्वारा देश भर में COVID-19 हॉटस्पॉट में सभी लोगों के परीक्षण की सलाह के बाद उन्हें देश भर में वितरित किया गया था.

इस किट से परीक्षण चार दिन पहले शुरू हुआ था. चीन से भारत किट आने के बाद भी मीडिया के एक वर्ग द्वारा इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे.

मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए चीन ने पिछले हफ्ते इस बात से साफ इनकार कर दिया था कि टेस्टिंग किट घटिया स्तर की थीं.

उन्होंने कहा था कि वे ‘चिकित्सा उत्पादों के निर्यात को बहुत महत्व देते हैं.’

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया था कि कोरोनावायरस से संक्रमण पर निगरानी के लिये राज्यों को दी गईं

रैपिड टेस्टिंग किट का अगले दो दिन तक इस्तेमाल नहीं करने का परामर्श दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस किट के परीक्षण परिणाम में अंतर मिलने के बारे में एक राज्य से मिली शिकायत के आधार पर तीन अन्य राज्यों से इसकी पुष्टि किये जाने के बाद,

आईसीएमआर ने Coronavirus Test kits में तकनीकी परेशानी का हल किये जाने तक रैपिड किट से परीक्षण नहीं करने को कहा है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि इन किट से परीक्षणों के परिणाम के बारे में एक रिपोर्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को भेजी गई है.

मंत्री के अनुसार इस किट से केवल पांच प्रतिशत सही या वैध परिणाम मिले हैं

यह भी पढ़ें:UPCM yogi adityanath को बैठक में मिली पिता के निधन की खबर

उन्होंने कहा,’पहले ही संक्रमित पाए गए 168 मामलों में इस किट से परीक्षण किया गया,

लेकिन इसका परिणाम केवल 5.4 प्रतिशत ही सही आ रहा है और जब परिणाम सही नहीं हैं तो इससे परीक्षण करने का क्या फायदा है.’

शर्मा ने कहा कि जब पहले से ही संक्रमित पाए गए मामलों में ही किट का प्रयोग असफल हो गया तो इससे प्रयोग का कोई फायदा नहीं.

उन्होंने कहा, ‘वैसे भी ये परीक्षण अंतिम नहीं थे क्योंकि बाद में पीसीआर टेस्ट करना होता था.

हमारे चिकित्सकों के दल ने सलाह दी है कि इससे जांच का कोई फायदा नहीं है.’

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here