KIM JONG UN उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर दक्षिण कोरिया ने बड़ा दावा किया है.इसका कहना है कि किम जोंग जिंदा हैं और ठीक हैं.
सोल:LNN: KIM JONG UN उत्तर कोरिया के तानाशाह की सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से ही खबरें तैर रही हैं.
KIM JONG UN की गंभीर हालत से जुड़ी खबरों का दक्षिण कोरिया लगातार खंडन कर रहा है.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की फॉरेन पॉलिसी अडवाइजर चुंग-इन मून ने कहा कि किम जिंदा हैं और स्वस्थ्य हैं.
यह भी पढ़ें:Agra भारत का ‘वुहान’ बन जाएगा, मेयर ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
इसके बाद से पूरी दुनिया की नजर किम के हेल्थ अपडेट पर लगी हुई है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मून ने कहा कि किम को लेकर हमारी सरकार का रुख कायम है.
उन्होंने कहा, ‘किम जोंग उन जिंदा हैं और स्वस्थ्य हैं. वह किम 13 अप्रैल से ही देश के वोनसन एरिया में रह रहे हैं.
उन्होंने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘अभी तक कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं देखी गई हैं.’
यह भी पढ़ें:Nitin Gadkari ने कहा योगी सरकार का प्रवासी मजदूरों को लाने का फैसला सही नहीं
किम की खराब सेहत की अटकलों के बीच,
उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार रोडोन्ग ने रविवार को खबर प्रकाशित की है.
इसमें कहा गया है कि किम ने उन कामगारों के प्रति आभार जताया है,
जो कि समजीयोन शहर के कायापलट का काम कर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब उत्तर कोरिया ने किम की ऐक्टिविटी को लेकर स्टोरी की हो.
जब से किम की सेहत को लेकर खबरें चल रही हैं तभी से यह उनकी ऐक्टिविटी पर स्टोरी कर रहा है.
दरअसल, हॉन्गकॉन्ग सैटलाइट टीवी के वाइस डायरेक्टर शिनजान झिंगजउ ने दावा किया था कि इस बात के ठोस सबूत हैं कि किम की मौत हो चुकी है.
किम को 11 अप्रैल के बाद से ही पब्लिक में नहीं देखा गया है.उस दिन उन्होंने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी कमिटी की बैठक की थी.
यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से
वहीं, दक्षिण कोरियाई अखबार डेली एनके जो कि उत्तर कोरिया मामले को देखता है, उसने कहा था कि किम के हार्ट की सर्जरी की गई है.
अखबार ने कहा था कि वह बहुत स्मोक करते हैं और जरूरत से ज्यादा काम करते हैं
इसलिए बीमार हो गए थे. उन्हें मोटापे की भी समस्या है.
इसने दावा किया था कि उनका हयांगसान काउंटी में इलाज चल रहा है.
किम के सेहत में सुधार होने के बाद मेडिकल टीम 19 अप्रैल को प्यांगयांग लौट आई थी, वहीं कुछ मेडिकलकर्मी वहीं मौजूद हैं.