Mamata Charitable Trust का खाद्यान वितरण अभियान

0
234

Mamata Charitable Trust द्वारा कोविड19 अंतर्गत खाद्यान वितरण अभियान में फेरीवाले चूड़ी बेचने वाले,पटरी दुकानदारों को राशन वितरण.

लखनऊ:LNN:Mamata Charitable Trust द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की अपील पर खाद्यान वितरण अभियान में प्रख्यात समाजसेवी राम लोटन द्विवेदी ने फेरीवाले,चूड़ी बेचने वाले,पटरी दुकानदारों व प्रवासी वंचितों ठेला वेंडरों के 1830 परिवारों को 10-10 दिन का राशन वितरित किया गया.

प्रख्यात समाजसेवी राम लोटन द्विबेदी ने इसको महाअभियान कहते हुए ममता ट्रस्ट के प्रयास को अद्भुत एवं अविस्मरणीय कहा.

पतन्जली योगपीठ की बरिष्ठ महिला समाजसेवी लता उपाध्याय ने मालवीय नगर के वंचितों को राशन वितरण करते हुए खुशी के आँशुओ से सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया.

यह भी पढ़ें:BJPMLA Suresh Tiwari का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल,बीजेपी ने लगाई लताड़

ममता ट्रस्ट वितरण अभियान के अध्यक्ष राजीव मिश्र ने अपनी टीम के साथ गणेश गंज संतोषी माता मंदिर के पास, भरतपुरी औद्योगिक क्षेत्र,गढ़ी कनौरा में खाद्य सामग्री,राशन एवं अन्य वस्तुएं वितरित की.

यह भी पढ़ें:Agra भारत का ‘वुहान’ बन जाएगा, मेयर ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार

वितरण के दौरान हम सोशल डिस्टनसिंग का विशेष ध्यान रखते है और लोगो को इसके लिए जागरूक भी करते है.

कोविड19 महामारी में दिहाड़ी मजदूरों राजमिस्त्री, लुहार,कुम्हार,ठेला खोमचा एवं रिक्शा के सहारे जीविकोपार्जन करने वाले 2000 परिवारों में सोशल डिस्टनसिंग और सेनेटाइजिंग व्यवस्था के साथ खाद्यान वितरित किया.

राजीव मिश्र ने बताया कि बस्तियों एवं लाभार्थियों के चयन हेतु स्थानीय प्रभारियो के माध्यम से सूची तैयार करते है.

एक भी जरूरतमंद उन बस्तियों से न छूटे इसका विशेष ख्याल रखा जाता है.

वैश्विक महामारी कोरोना के सम्बंध में जारी सरकारी निर्देशो के अनुपालन के साथ एडवोकेट विपिन मिश्रा,नवीन मिश्रा,सूर्यांश.

स्थानीय प्रभारी एवं समाजसेवी कमल किशोर त्रिपाठी,लक्ष्मण जोशी,विवेक पाल, राहुल तिवारी,राहुल कुशवाहा, शशि गुप्ता पार्षद, गिरिश गुप्ता,जितेंद्र राजपूत,प्रशांत गुप्ता,अनिता शर्मा गप्पू चतुर्वेदी का विशेष सहयोग रहा.

इस अवसर पर कोविड19 के सम्बंध में जारी एडवायजरी के तहत जन जागरूकता का प्रचार करते हुए मास्क भी बांटे गए.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here