Handwara encounter में पांच शहीद, लश्कर कमांडर हैदर ढेर

0
272
Handwara encounter

Handwara encounter में लश्कर कमांडर हैदर ढेर सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई.जम्मू-कश्मीर के Handwara  में सेना के कर्नल, मेजर समेत पांच लोग शहीद हुए हैं.

श्रीनगर:LNN:Handwara encounter में हुए जिस एनकाउंटर में सेना के 4 जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में लश्कर से दो आतंकी भी मारे गए हैं.

इनमें एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर के तौर पर हुई है. दूसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें:Special Trains चलेंगी लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कुछ बंधक लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को हंदवाड़ा में संयुक्त अभियान चलाया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

Handwara में आतंकी घर में छिपकर फायरिंग कर रहे थे.आतंकियों ने घर में कई लोगों को बंधक बना रखा था.

सेना को जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश घर में घुसे.

यह भी पढ़ें:Rishi Kapoor के निधन से भारत ही नहीं, बाहर भी शोक की लहर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया.

“यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील काज़ी समेत पांच बहादुर जवान अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए.”

हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार देर रात एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था.

इसमें सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हुए थे.

हंदवाड़ा एनकाउंटर में आतंकियों को ढेर करने के साथ शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के कमांडिंग ऑफिसर थे.

कर्नल शर्मा दो-दो बार वीरता मेडल्‍स से सम्‍मानित हो चुके थे.उन्‍हें काउंटर-टेररिज्‍म ऑपरेशंस में महारत हासिल थी.

गार्ड्स रेजिमेंट से आने वाले कर्नल शर्मा लंबे समय से कश्‍मीर घाटी में तैनात थे. बतौर कमांडिंग ऑफिसर, अपनी बहादुरी के लिए कर्नल शर्मा को सेना मेडल मिला था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here