CRPF patrol team पर हंदवाड़ा में आतंकी हमला,तीन जवान शहीद

0
187
crpf party attack

CRPF patrol team पर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने फायरिंग की है. इसके बाद एक तलाशी अभियान शुरू करते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है.

श्रीनगर:LNN:CRPF patrol team पर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा एक बार फिर आतंकियों ने हमले की वारदात को अंजाम दिया है.

CRPF patrol team पर आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में फायरिंग की है.

इस हमले में सीआरपीएफ के 3 CRPF जवान शहीद हुए हैं. इस हमले में शामिल एक आतंकी को मार गिराया गया है.

यह भी पढ़ें:Special Trains चलेंगी लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के एक दल ने सोमवार शाम काजियाबाद में पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर फायरिंग की थी.

इस गोलीबारी के बाद हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने एक हमलावर को मार गिराया.

वहीं इलाके में जवाबी कार्रवाई के दौरान घायल सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए.

यह भी पढ़ें:Handwara encounter में पांच शहीद, लश्कर कमांडर हैदर ढेर

घटना की जानकारी के बाद करालगुंड, काजियाबाद और नौगाम के इलाकों में सेना ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है.

इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हो रहे हैं.

दो बड़ी आतंकी घटनाओं के बाद सेना की स्पेशल फोर्सेज और राष्ट्रीय राइफल्स की कई टीमों ने कुपवाड़ा में बड़े स्तर पर आतंकियों की तलाश शुरू की है.

दूसरी ओर, श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों के शिविर पर हथगोले से हुए हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का भी एक जवान घायल हो गया.

एक अधिकारी ने बताया कि वागूरा इलाके में स्थित एक बिजली केंद्र की सुरक्षा में तैनात जवानों के शिविर पर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका.

हमले में एक जवान घायल हो गया. सुरक्षाबलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिये तलाश अभियान शुरू किया है.

काजियाबाद की इस घटना से पहले सोमवार को ही चांजमुल्ला गांव में बंधक बनाए हुए कश्मीरियों को छुड़ाने गई सेना और पुलिस की टीम पर हमला हुआ था.

इस घटना के बाद हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत कुल चार जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के इस इलाके से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा और पाक अधिकृत कश्मीर के इलाके हैं.

पूर्व में कुपवाड़ा के केरन और नौगाम सेक्टर से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को हंदवाड़ा के आसपास के इलाकों में ढेर किया जाता रहा है.

क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म के कारण कुपवाड़ा का ये हिस्सा घाटी के संवेदनशील इलाकों में गिना जाता है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here