Lava अपना कारोबार चीन से भारत लाएगी

0
132

Lava कंपनी ने अपने मोबाइल फोन डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग परिचालन को बढ़ाने के लिए अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है.

नई दिल्ली:LNN:मोबाइल उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा इंटरनैशनल ने चीन को बड़ा झटका दिया है.

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत ला रही है.

भारत में हाल में किए गए नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें:Auraiya road accident में 24 मजदूरों की मौत

कंपनी ने सीएमडी ने कहा है कि उनका सपना है कि वह चीन को भारत से मोबाइल निर्यात करें.

कंपनी ने अपने मोबाइल फोन डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग परिचालन को बढ़ाने के लिए अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है.

Lava इंटरनैशनल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरी ओम राय ने कहा, ‘उत्पाद डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे कम से कम 600 से 650 कर्मचारी हैं.

हमने अब डिजाइनिंग का काम भारत में स्थानांतरित कर दिया है.

यह भी पढ़ें:CM yogi ने कहा पैदल और अवैध गाड़ियों से नहीं आएंगे मजदूर

भारत में हमारी बिक्री जरूरतों को स्थानीय कारखाने से पूरा किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनियाभर में करते रहे हैं, यह काम अब भारत से किया जाएगा.’

भारत में लॉकडाउन अवधि के दौरान लावा ने अपनी निर्यात मांग को चीन से पूरा किया.

राय ने कहा, ‘मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किए जाएं.

यह भी पढ़ें:Liquor Online सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देने से किया इनकार

भारतीय कंपनियां मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही हैं,

उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से हमारी स्थिति में सुधार आएगा. इसलिए अब पूरा कारोबार भारत से ही किया जाएगा.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here