Domestic Civil Aviation घरेलू हवाई सेवाएं 25 मई से शुरू होंगी:हरदीप सिंह पुरी

0
127

Domestic Civil Aviation घरेलू हवाई सेवा की होगी शुरुआत, कोरोना संकट के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी

नई दिल्ली:LNN: Domestic Civil Aviation कोरोना संकट के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी.

पुरी ने ट्वीट कर कहा कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी.

हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एसओपी जारी किए जा रहे हैं.

पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है. तभी से कमर्शियल हवाई सेवाओं पर भी पूरी तरह से रोक है.

तीसरे चरण के लॉकडाउन से कई सेवाओं को छूट मिलनी शुरू हो गई थी.

यह भी पढ़ें:Nirmala Sitharaman वित्त मंंत्री ने आज प्रोत्साहन पैकेज में दिया सुधारों पर जोर

लेकिन, हवाई सेवाओं, मेट्रो, स्कूल-कॉलेज, मॉल, हॉल जैसी जगहों पर चौथे चरण के लॉकडाउन में भी पूरी तरह पाबंदी है.

पिछले दिनों सरकार की तरफ से कहा गया था कि जब तक निर्देश जारी नहीं किए जाए, विमानन कंपनियां टिकट बुकिंग नहीं शुरू करें.

सरकार की ओर से हाल में यह भी बताया गया था कि हवाई सेवाएं शुरू करने से पहले विमानन कंपनियों को इसकी जानकारी दी जाएगी.

मंगलवार को पुरी ने कहा था कि इस मामले में केंद्र अकेले फैसला नहीं ले सकता है.

राज्य सरकारों को भी हवाई सेवा शुरू करने को लेकर तैयार होना चाहिए.

यह भी पढ़ें:CM yogi ने कहा पैदल और अवैध गाड़ियों से नहीं आएंगे मजदूर

भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1.06 लाख के पार पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,06,750 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा मामला सामने आए हैं.

हालांकि, राहत की बात यह है कि 42,298 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 39.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here