India coronavirus से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

0
77

india-coronavirus देश में कोरोना पर गुड न्यूज आने लगी है। दरअसल, बीमार होने से वालों से जल्द ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

नई दिल्ली:LNN:india-coronavirus के खिलाफ देश में जंग छिड़ी हुई है.इस जानलेवा वायरस को मात देने के लिए हर राज्य ने बड़ी तैयारी कर रखी है.

india-coronavirus की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद तो हर रोज बढ़ रही है

लेकिन अच्छी बात ये है कि कोविड-19 से देश में मौतों का आंकड़ा घटा है और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.

india-coronavirus कोरोना की सांसें फूल रही हैं और यही ट्रेंड रहा तो जल्द ही बीमार होने वालों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या होगी.

45 दिन पहले कोविड-19 से बीमार लोगों की मौतों का प्रतिशत 3.3% था जबकि अब यह घटकर 2.83 फीसदी पहुंच गया है.

18 मई को मृत्युदर 3.15% था जबकि 3 मई को यह 3.25 फीसदी था.

भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों सरकारी आंकड़े के अनुसार 230 हैं.

india-coronavirus से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,394 तक पहुंच चुका है और इससे बीमार लोगों की संख्या 1 लाख 90 हजार से ज्यादा है

देश में अभी 93,322 एक्टिव केस हैं.

91,818 कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4,835 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.

भी पढ़ें:Coronacases in maharashtra वायरस से हालात हैं गंभीर 2 हजार से ज्यादा मौतें

केंद्र सरकार के 8 मई के गाइडलाइंस के मुताबिक, हल्के और मध्यम कोरोना पीड़ित मरीजों में अगर लक्षण नहीं बढ़ते हैं,

तो उसे 10 दिन बाद तंदरुस्त घोषित कर दिया जा रहा.

यानी आने वाले समय में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी.

कोविड-19 से रिकवरी रेट भी सुधरा है और यह 48.19% तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें:Wajid Khan का निधन बॉलीवुड शोक में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, 18 मई को रिकवरी रेट 38.29% था जबकि 3 मई को यह 26.59 फीसदी रहा था.

15 अप्रैल को रिकवरी रेट महज 11.42% था. रिकवरी रेट से बढ़ने से संकेत मिल रहा है कि देश में इस बीमारी की जल्द पहचान और इलाज किया जा रहा है.

राज्यों में रिकवरी रेट जरूर भिन्न है लेकिन ओवरऑल तस्वीर उत्साहवर्धक है.

महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या टेंशन तो दे रही है लेकिन अभी स्थिति बुरी नहीं है.

india-coronavirus कोरोना वायरस के मौतों की संख्या की तुलना की बात है,

तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से मौतों का प्रतिशत 6.19 है.

फ्रांस में सबसे ज्यादा 19.35% इसके बाद बेल्जियम 16.25 फीसदी, इटली 14.33 और ब्रिटेन 14.07% है.

केंद्र सरकार ने बताया कि देश में टेस्टिंग सुविधा बढ़ी है अब 676 लैबों में इसका टेस्ट किया जा रहा है.

मोटामोटी करीब 38 लाख 37 हजार 207 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here