CM Ashok Gehlot ने कहा राजस्‍थान सरकार को अस्थिर करने के हो रहे प्रयास

0
130
CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot ने कहा कर्नाटक और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है

नई दिल्ली/जयपुर:LNN:CM Ashok Gehlot ने भाजपा पर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई.

राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को होने हैं.

यह भी पढ़ें:Corona patient की लाश अस्पताल के बाथरुम में ही पड़ी रही, जलगांव सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही

इन चुनाव के लिए कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल ओर नीरज डांगी को अपना उम्मीदवार बनाया है,

जबकि भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया था हालांकि अंतिम क्षणों में भाजपा के ओंकार सिंह लखावत ने भी पर्चा दाखिल किया.

राज्य की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं.

इनमें छह विधायक पिछले साल बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए.

इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायकों में से 12 कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Coronacases in maharashtra वायरस से हालात हैं गंभीर 2 हजार से ज्यादा मौतें

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर,

राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्‍होंने इस संबंध में राज्य में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख को पत्र लिखा है.

पत्र में हालांकि बीजेपी के नाम का जिक्र नहीं है लेकिन इशारा इसी पार्टी की ओर है.

महेश जोशी के पत्र में कहा गया है, ‘हमारे विधायकों और उन निर्दलीय उम्मीदवारों,

जिन्‍होंने हमें समर्थन दिया है, को धन शक्ति के साथ लुभाने की कोशिश की जा रही है.

पत्र के अनुसार, यह सब लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है

और एंटी करप्‍शन ब्‍यूरों को इसकी जांच करनी चाहिए.

एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने मुख्‍य सचेतक महेश जोशी की ओर से पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा,” शिकायत मिली है और इसकी जांच होगी.

राजस्‍थान में तीन राज्‍यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें से दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पक्ष में जाने की उम्‍मीद है.

हालांकि बीजेपी ने एक के बजाय दो उम्‍मीदवारों को मैदान में उतरकर कांग्रेस में ‘भितरघात या क्रॉस वोटिंग’ की अटकलों को बढ़ा दिया है.

इस बीच आगामी राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा करने के लिए कांग्रेस व उसके समर्थक विधायक बुधवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे.

यहां से उन्हें बसों से दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एक रिसॉर्ट पर ले जाया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वहां पहुंचे.

राजस्थान में चुनावी गतिविधियों तेज होने के बीच CM Ashok Gehlot ने कहा कि पार्टी के विधायक एकजुट हैं और वे किसी तरह के लोभ और लालच में नहीं आएंगे.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई.

जयपुर पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के पास सम्पूर्ण बहुमत है

और उसके विधायक किसी प्रलोभन में नहीं आएंगे.

भाजपा द्वारा कुछ निर्दलीय विधायकों को कथित तौर पर प्रलोभन के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान की वीर भूमि में भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें:Coronas community transmission स्टेज को लेकर टेंशन में दिल्ली सरकार

आरोप पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

पूनिया ने कहा— भले ही वह कांग्रेस, बीजेपी पर आरोप लगाये लेकिन उनका खुद का घर सुरक्षित नहीं है.

उनको अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here