Delhi coronavirus cases;मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का मिलकर मुकाबला करेंगी.
नई दिल्ली:LNN: Delhi coronavirus cases;कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिल्ली में बढ़कर करीब 39,000 हो गए हैं जिनमें से 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का मिलकर मुकाबला करेंगी.
Delhi coronavirus cases पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जो ‘‘बहुत उपयोगी” रही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की बैठक अत्यंत उपयोगी रही.
कई अहम फैसले लिए गए. हम कोरोना वायरस से मिलकर लड़ेंगे.”
इससे पहले अमित शाह ने भी मीटिंग के बाद ट्वीट कर जानकारी साझा की थी.
Extremely productive meeting betn Del govt and Central govt. Many key decisions taken. We will fight against corona together.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020
उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना किया जायेगा
यह भी पढ़ें:COVID19 कोरोनावायरस है या सामान्य जुकाम?
और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा.
साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.
.@HMOIndia Shri @AmitShah chairing a meeting to review the current situation in the capital regarding #COVID19.@drharshvardhan @LtGovDelhi @ArvindKejriwal @msisodia @PIB_India pic.twitter.com/4BYjWwz125
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 14, 2020
दिल्ली के कंटेनमेंट ज़ोन में Contact mapping अच्छे से हो पाए,
Delhi coronavirus cases घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी.
साथ ही अच्छे से मोनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाएगा.
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल हुए.