Army को फ्री हैंड, चीन की हर हरकत का जवाब दें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

0
248
Army

Army को फ्री हैंड दिया राजनाथ सिंह ने. लद्दाख मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीटिंग ली. इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख (जल, थल और वायु) शामिल थे.

नई दिल्ली:LNN: Army को फ्री हैंड.लाइन ऑफ ऐक्चुल कंट्रोल (LAC) पर चीन की कोई भी एक गलती अब उसको बहुत भारी पड़ सकती है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ ने सेना को फ्री हैंड दे दिया है.

रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख मसले पर मीटिंग की थी, इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख (जल, थल और वायु) शामिल थे.

चारों से राजनाथ सिंह ने लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें:PM On Ladakh Clash कहा पेट्रोलिंग बढ़ने से अब सतर्कता बढ़ी

जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही ऐलान कर चुके हैं, मीटिंग में फिर कहा गया कि सेना जमीनी हालात के अनुसार एक्शन लें.

Army को स्थिति के मुताबिक ऐक्शन लेने की छूट अब राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि सेना चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार रहे.

लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जल, थल और वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट पर हैं.

तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रहने का फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,

चीफ ऑफ आर्मी डिफेंस (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की हुई बैठक में 18 जून को लिया गया था.

सूत्रों ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि भारत LAC पर तनाव को बढ़ावा नहीं देता है, लेकिन अन्य पक्ष ऐसा करते हैं तो उन्हें कारारा जवाब दिया जाएगा.

सेना प्रमुखों से चीन की हर हरकत पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.

गलवान घाटी में मन की नहीं कर पाने के बाद चीन बौखला गया है.

अब उसने पैंगोंग झील के 8 किलोमीटर इलाके को ब्लॉक किया है.

ऐसे में एक्सपर्ट्स को आशंका है कि अगला विवाद पैंगोंग झील पर ही हो सकता है. यहां 5 और 6 मई को सेनाओं के बीच झड़प हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:भारतीय सेना राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.’

लेकिन अगर इसबार ऐसा हुआ तो वह धक्कामुक्की, पत्थरबाजी और डंडों तक सीमित रहना मुश्किल है.

भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति बनी हुई है.

किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है.

बुधवार की देर रात को वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया था.

वायुसेना इस वक्त लेह-लद्दाख इलाके में अलर्ट पर है, ऐसे में इस दौरे की अहमियत काफी अधिक है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here