Kanpur सरकारी बाल संरक्षण में 57 लड़कियों को कोरोना, दो निकलीं प्रेग्‍नेंट

0
188
kanpur

kanpur सरकारी बाल संरक्षण में में करीब 57 लड़कियों में कोरोना संक्रमण है प्रशासन सकते में. उनमें से दो गर्भवती हैं और एक को एड्स.

कानपुर:LNN:kanpur govt shelter home में कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान पता चला कि यहां रहने वाली दो लड़कियां गर्भवती हैं.

इतना ही नहीं इन दो में से एक को एचआईवी है दूसरी हेपेटाइटिस सी से ग्रस्‍त है. इस जानकारी के बाद स्‍थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें:भारतीय सेना राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.’

Kanpur में कुछ दिन पहले राजकीय बाल संरक्षण गृह रहने वालों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद यह जांच की जा रही थी.

राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 संवासिनियों में संक्रमण की पुष्टी हुई थी.

संक्रमित बालिकाओं को जब कोविड-19 के इलाज के लिए रामा मेडिकल कॉलेज भेजा गया तो वहां जांच में पाया कि दो 17 साल की किशोरियां गर्भवती हैं.

यह भी पढ़ें:PM On Ladakh Clash कहा पेट्रोलिंग बढ़ने से अब सतर्कता बढ़ी

गर्भवती होने के साथ ही एक एचआईवी से और दूसरी हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से भी ग्रसित है.

दोनों गर्भवती किशोरियों को जज्चा-बच्चा हॉस्पिटल भेजा गया है.

kanpur सरकारी बाल संरक्षण कोरोना के साथ एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और भी बढ गई हैंं.

स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

बालिका गृह के स्टॉफ को क्‍वारंटीन कराया गया है.

डॉक्टरों के पास दोनों किशारियों की किसी भी प्रकार की बैक हिस्ट्री नहीं है.

डॉक्टरों ने दोनों गर्भवती किशोरियों की बैक हिस्ट्री को समझने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया.

इस अधिकारियों का कहना है कि दोनों किशोरियां कब बालिका गृह आईं और कब गर्भवती हुईं इसकी जानकारी नहीं है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here