Kanpur-shelter-home प्रियंका गांधी और पू्र्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है.
लखनऊ:LNN: kanpur-shelter-home में 57 बच्चियों के कोरोना पॉजिटिव और 7 बच्चियों के गर्भवती होने पर अब सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पू्र्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है.
उधर राज्य महिला आयोग ने कानपुर के डीएम से इसपर जवाब मांगा है.
kanpur-shelter-home के बाल संरक्षण गृह को अब सील कर सेनिटाइज किया जा रहा है.
यहां रहने वाली 173 बच्चियों में से 57 कोरोना की शिकार पाई गई हैं. 7 बच्चियां गर्भवती हैं, जिनमें से 5 को कोरोना भी हो गया है. इस पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, ‘कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों की कोरोना की जांच होने पर एक हैरानी की बात,
सामने आई कि 2 बच्चियां निकलीं और एक को एड्स निकला.
मुजफ्फरपुर (बिहार) का किस्सा देश के सामने है.
यूपी के देवरिया में भी ऐसा मामला सामने आया था. इसलिए लगता है कि जांच के नाम पर सब दबा दिया जाताहै.’
उधर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘कानपुर के बाल संरक्षण गृह से आई खबर से यूपी में आक्रोश है.
कुछनाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का भी गंभीर खुलासा हुआ है.
इनमें 57 कोरोना से और एक एड्स से भी ग्रसित है.
इनकातत्काल इलाज हो. सरकार शारीरिक शोषण करने वालों के खिलाफ तुरंत जांच बैठाए.