Jp Nadda ने आज वर्चुअल रैली को अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया है.उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन (rajiv gandhi foundation) को चाइनीज एंबेसी से मिले डोनेशन की राशि का हिसाब मांगा है.
नई दिल्ली/भोपाल:LNN:Jp Nadda भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एमपी में वर्चुअल रैली को संबोधित किया है.इस दौरान चीन के बहाने जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जबरदस्त वार किया है.
Jp Nadda ने आरोप लगाया है कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चाइना एंबेसी से डोनेशन के नाम पर मोटी रकम ली है.
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अलगाववाद के बीजेपी बोए हैं.पीएम मोदी ने वह कर दिखाया जो किसी ने 6 दशकों में नहीं किया. हमने धारा 370 हटाया.
यह भी पढ़ें:Bilateral issues पर नहीं होगी चर्चा, भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक
जम्मू-कश्मीर में अब वाल्मीकि का बेटा भी डॉक्टर, इंजीनियर बनेगा. भारत के अब 106 कानून जम्मू-कश्मीर में भी लग सकेंगे.
नड्डा ने टीवी रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2006 में चाइनीज एंबेसी ने मोटी रकम दी है.
ये है चाइना और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता. उन्होंने कहा कि यह परिवार विपक्ष नहीं हो सकता है.
3 हजार यूएस डॉलर लेने वाले मुखर नहीं हो सकते हैं. ये अपने स्वार्थ के जाल में स्वंय उलझे हुए हैं.
राजीव गांधी फाउंडेशन को चाइना ने जो फंडिंग की है, इस पर देश जवाब चाहता है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वहीं लोग हैं, जो चाइना से फंड लेकर माहौल बनाते हैं.
यह भी पढ़ें:Chinese commanding officer की लद्दाख झड़प के दौरान गई जान: सूत्र
वहीं, डोकलाम के वक्त की घटना को नड्डा ने याद दिलाते हुए राहुल गांधी पर हमला किया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि गलवान घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की है.
ये वहीं कांग्रेस है, जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का स्टैंड ऑफ हो रहा था,
उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत से गुपचुप मुलाकात कर रहे थे.
नड्डा ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को इतना पैसा किस बात के लिए दिया गया था.