IAS Vini Mahajan आईआईएम कोलकाता की स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने वहां से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया है.
चंडीगढ़:LNN:IAS Vini Mahajan अब राज्य की चीफ सेक्रेटरी बन गई हैं. विनी महाजन पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी भी हैं.
इससे पहले कभी कोई महिला इस पद पर तैनात नहीं हुई है.IAS Vini Mahajan ने चीफ सेक्रेटरी करण अवतार सिंह की जगह ली है.
IAS Vini Mahajan के पति दिनकर गुप्ता इस समय पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हैं.
1987 बैच की आईएएस अधिकारी फिलहाल इंडस्ट्रीज ऐंड कॉमर्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी, गवर्नेंस रिफॉर्म्स ऐंड पब्लिक ग्रीवांस और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन डिपार्टमेंट में अडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात थीं.
चीफ सेक्रेटरी के अलावा उन्हें पर्सनल ऐंड विजिलेंस डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी पद दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Bilateral issues पर नहीं होगी चर्चा, भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक
विनी महाजन आईआईएम कोलकाता की स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने वहां से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया है.
इससे पहले उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया.
आईएएस अकैडमी में को-करीकुलर ऐक्टिविटीज में शानदार परफॉर्मेंस के लिए वह गोल्ड मेडल भी हासल कर चुकी हैं.
आईआईएम में भी उन्हें रोल ऑफ ऑनर से नवाजा गया. कुल मिलाकर विनी महाजन कॉलेज के दिनों से ही पढ़ाई में चैंपियन रही हैं.
इकॉनमी और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकीं विनी महाजन की बदौलत पंजाब में हर साल लगभग 20 हजार करोड़ का निवेश आ रहा है.
विनी महाजन के बूते ही पंजाब ने साल 2019 में दावोस में हुए वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया.
बाद में एमएसएमई सेक्टर पर फोकस करते हुए पंजाब में शानदार इन्वेस्टर समिट भी आयोजित कराया.
यह भी पढ़ें:Shahi Litchis राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दिल्ली लाया अधिकारी निकला COVID-19 पॉज़िटिव
विनी महाजन और उनके पति दिनकर गुप्ता, दोनों ही 1987 बैच के अधिकारी हैं.
दिनकर गुप्ता पुलिस विभाग में डीजीपी हैं और अब विनी महाजन चीफ सेक्रेटरी बन गई हैं.
अभी तक चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात रहे 1984 बैच के आईएएस अधिकारी करण अवतार सिंह को गवर्नेंस रिफॉर्म्स ऐंड पब्लिक ग्रीवांस विभाग का स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और विधायकों को करण अवतार सिंह काफी समय से खटक रहे थे,
इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उन्हें हटाने की मांग की थी.