Modi’s Mann Ki Baat में कहा कि भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की, शांति और विकास में भारत की भूमिका को और मज़बूत किया है.
नई दिल्ली:LNN:Modi’s Mann Ki Baat में लद्दाख में चीन के साथ तनाव, कोरोना संकट महामारी पर भी बातें हुईं.
Modi’s Mann Ki Baat में कहा लोग चर्चा कर रहे हैं कि यह साल अच्छा नहीं है, 2020 शुभ नहीं है. हो सकता है ऐसी बातचीत के कुछ कारण भी हों.
हम कहां जानते थे कि कोरोना जैसा संकट आएगा. देश में नित नई चुनौतियां सामने आ रही हैं.
किसान भाई बहन पर टिड्डी दल के हमले, छोटे-छोटे भूकंप आ रहे हैं.
इन सब के बीच पड़ोसी जो कर रहे हैं देश उससे भी निपट रहा है.
Modi’s Mann Ki Baat में कहा भारत का इतिहास ही आपदाओं
और चुनौतियों पर जीत हासिल कर और ज्यादा निखरकर निकलने का रहा है .
यह भी पढ़ें:Abhishek manu singhvi कांग्रेस नेता कोरोना से संक्रमित
उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों तक आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया,
भारत में जहां एक तरफ़ बड़े-बड़े संकट आते गए,
वहीं सभी बाधाओं को दूर करते हुए अनेकों-अनेक सृजन भी हुए नए अनुसंधान हुए,
नए सिद्धांत गढ़े गए यानी संकट के दौरान भी हमारी संस्कृति पुष्पित-पल्लवित होती रही.
Modi’s Mann Ki Baat में प्रधानमंत्री ने भारत-चीन तनाव पर कहा, भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है.
अपने वीर-सपूतों के बलिदान, देश के लिए जो ज़ज्बा है – यही तो देश की ताकत है.
जिनके बेटे शहीद हुए, वो माता-पिता, अपने दूसरे बेटों को भी, सेना में भेजने की बात कर रहे हैं.”
Mann Ki Baat में कहा कि भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की,
शांति और विकास में भारत की भूमिका को और मज़बूत किया है.
यह भी पढ़ें:International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी
दुनिया ने अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने के लिए भारत की ताकत और भारत की प्रतिबद्धता को भी देखा है.
हमारा हर प्रयास इसी दिशा में होना चाहिए, जिससे, सीमाओं की रक्षा के लिए देश की ताकत बढ़े,
देश और अधिक सक्षम बने,देश आत्मनिर्भर बने – यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.