उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में छाया रहा घना कोहरा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाके जबरदस्त शीतलहर की चपेट में हैं. गलन तथा ठिठुरन भरी सर्दी से लोग बेहाल हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को गरीबों को ठंड से राहत के लिए व्यवस्था करने के आदेश दिये हैं.
उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
आगामी 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाये रहने का अनुमान है.
अनेक इलाकों में छाया रहा घना कोहरा
बीते 24 घंटों के दौरान मेरठ, इलाहाबाद, बरेली तथा आगरा मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी कैबिनेट ने दी यूपीकोका विधेयक को मंजूरी
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर मंडलों में न्यूनतम तापमान हालांकि लगभग सामान्य है.
अनुमान है कि बर्फीली हवा के चलने के कारण लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, रात के तापमान में भी अधिक बदलाव नहीं हुआ.
गोरखपुर तथा कानपुर मंडलों में यह सामान्य से अधिक रहा.बाकी मंडलों में यह सामान्य रहा.
प्रदेश में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठण्डा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने और जबरदस्त सर्दी बने रहने का अनुमान है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को ठंड के दौरान गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए राहत की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ठंड के दौरान निराश्रित एवं बेघर लोगों को असुविधा न हो.
किसी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
लगभग सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था, नि:शुल्क कंबल वितरण करने के साथ रैन बसेरे स्थापित किये गये हैं.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में गरीब एवं निराश्रित व्यक्तियों को ठंड से राहत के लिए व्यवस्था की जा रही है.