covid19india कोरोना केसेज की संख्या 6 लाख पार हालात कितने खराब हो चुके हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि पिछले पांच दिन में एक लाख से ज्यादा केसेज सामने आए हैं
नई दिल्ली:LNN:covid19india देश में कोरोना केसेज की संख्या 6 लाख पार, अबतक साढ़े तीन लाख से ज्यादा मरीज हुए रिकवरकोरोना वायरस के मामले भारत में डरावनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं.
हालात कितने खराब हो चुके हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि पिछले पांच दिन में एक लाख से ज्यादा केसेज सामने आए हैं
जबकि पहले एक लाख केसेज तक पहुंचने में भारत को 110 दिन लगे. फिर अगले 45 दिन में ही पांच लाख नए मामले सामने आ चुके हैं,
बुधवार रात तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या छह लाख का आंकड़ा पार कर चुकी थी.
covid19india.org के मुताबिक, देश में इस वक्त टोटल 6,01,952 केस हैं. इनमें से 3,57,612 मरीज ठीक हो चुके हैं
.2,26,489 केसेज अब भी ऐक्टिव हैं. भारत में कोविड-19 से अबतक 17,785 लोगों की मौत हुई है.
हीट मैप्स दिखाते हैं कि कैसे राज्यों में कोरोना के केसेज और मौतें बढ़ और घट रहीं हैं. 1 जून में भारत में कोरोना केसेज का ग्रोथ रेट 4.6% था।
उस वक्त 22 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे थे जहां इससे ज्यादा तेजी से मामले बढ़ रहे थे
जून खत्म होने पर भी 10 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की ग्रोथ नैशनल एवरेज से ज्यादा है
covid19india.org पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, देश के टोटल केसेज में 1.80 लाख से ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं इसके बाद तमिलनाडु और दिल्ली का नंबर है
इसके अलावा हरियाणा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेजी से नए केसेज सामने आ रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था. 100 मामलों से एक लाख (19 मई) का आंकड़ा पहुंचने में 64 दिन लगे थे.
तीन जून को संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गई थी.
कोविड-19 के मामलों की संख्या तीन लाख पार होने में 10 दिन लगे तथा चार लाख पहुंचने में और आठ दिन लगे
यह भी पढ़ें:Actor taapsee pannu को लगा बिजली बिल का झटका, ट्वीट वायरल
उसके बाद अगले पांच दिन में ही एक लाख से ज्यादा नए केस आ गए.
हीट मैप्स दिखाते हैं कि कैसे राज्यों में कोरोना के केसेज और मौतें बढ़ और घट रहीं हैं
1 जून में भारत में कोरोना केसेज का ग्रोथ रेट 4.6% था.
उस वक्त 22 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे थे जहां इससे ज्यादा तेजी से मामले बढ़ रहे थे
जून खत्म होने पर भी 10 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की ग्रोथ नैशनल एवरेज से ज्यादा है