Chinese gadgets नहीं बेचने का फैसला अहमदाबाद के सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार के दुकानदारों ने किया है.
अहमदाबाद:LNN:Chinese gadgets के बहिष्कार करने की मुहिम गलवान घाटी में हिंसा के बाद पूरे देश में तेज होती जा रही है.
गुजरात के अहमदाबाद शहर के सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार के दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने आगे से Chinese gadgets नहीं बेचने का फैसला किया है.
Shopkeepers in Ahmedabad city’s largest mobile phone market say they have decided not to sell Chinese gadgets, urge Indian companies to manufacture good quality and affordable devices to provide alternative
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2020
दुकानदारों ने भारतीय कंपनियों से अच्छी गुणवत्ता और सस्ते उपकरण निर्मित करने की अपील भी की.
यह भी पढ़ें:Actor taapsee pannu को लगा बिजली बिल का झटका, ट्वीट वायरल
गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद,
Chinese gadgets के बहिष्कार का आह्वान होने के बीच अहमदाबाद के दुकानदरों ने भी पड़ोसी देश में निर्मित किसी भी सामान की बिक्री नहीं करने का फैसला किया है.
दुकानदार राकेश मेहता ने कहा, ”हमने चीनी सामानों के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी चीनी उत्पादों के खिलाफ अभियान शुरू किया है.
दुकानदारों से अगले एक महीने के अंदर चीन में निर्मित सामान की बिक्री नहीं करने की अपील की है.