PM Leh visit से चीन बौखला गया है और उसने कहा है कि भड़काने वाला कदम न उठाएं. चीन ने कहा कि तनाव कम करने के लिए दोनों ही देश संपर्क में हैं.
नई दिल्ली/पेइचिंग:LNN:PM Leh visit पर पहुंचे हैं चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि माहौल को हल्का करने के लिए भारत और चीन संपर्क में हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि किसी भी पक्ष को ऐसा काम नहीं करना चाहिए,
जिससे इस मौके पर माहौल और ज्यादा खराब हो जाए.
यह भी पढ़ें:International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिन ने कहा कि माहौल को हल्का करने के लिए,
भारत और चीन संपर्क में हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय पर आया है,
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से लेह की यात्रा पर पहुंचे हैं.
PM Leh visit आज अल सुबह करीब 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित नीमू बेस पर पहुंचे.
उन्होंने सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
पीएम मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:HomeMinister Amit shah ने कहा UP में अधिक कोरोना वायरस जांचें जरूरी
प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे से चीन को यह बता दिया,
कि वह खुद वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
PM Leh visit ने चीन को सख्त संदेश दिया कि वह चीनी इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि चीन की इंच-इंच बढ़ने की कुटिल चाल,
साउथ चाइना सी में चल सकती है,
लेकिन भारत के साथ उसकी दाल नहीं गलने वाली है.
भारत चीन को पीछे धकलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.